घर के दरवाजे पर ही बेटी का सिर किया कलम, फिर शरीर के छह टुकड़े, क्यों खौफनाक वारदात
यूपी के बहराइच में एक पिता ने अपनी ही बेटी को पर इतना नाराज हुआ कि पहले घर के दरवाजे पर सिर कलम कर दिया। इसके बाद उसके हाथ पैर काटकर छह टुकड़े किए और दरवाजे के सामने कटा शरीर रखकर सिर हाथ में लिए खड़ा रहा।
यूपी के बहराइच में एक पिता ने अपनी ही बेटी को पर इतना नाराज हुआ कि पहले घर के दरवाजे पर सिर कलम कर दिया। इसके बाद उसके हाथ पैर काटकर छह टुकड़े किए और दरवाजे के सामने कटा शरीर रखकर सिर हाथ में लिए खड़ा रहा। वह बेटी के कटे जिस्म के पास बोगदा रखकर बैठा रहा। आसपास के लोग उससे इतना डर गए कि किसी कि उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। उसकी पत्नी की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ मिहींपुरवा हीरा लाल कन्नौजिया, एसएचओ राकेश कुमार पांडेय फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे, लाश पोस्टमार्टम को भेज दिया। कातिल पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मारी गई बेटी का केवल इतना ही कसूर था कि वह एक युवक से प्यार करती थी और उसके साथ कहीं चली गई थी।
मोतीपुर थाने के लक्ष्मनपुर मटेही के हंसपुर निबिया गांव निवासी नईम ने सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे अपनी 17 वर्षीय बेटी को घर के बाहर खींच लाया और बोगदे से गले पर हमला कर हत्या कर दी। उसके हाथ पैर भी काटकर अलग कर दिए। इस वारदात से आसपास के लोग खौफ से घरों में जा छिपे। सन्नाटे में कातिल पिता, बेटी का कटा सिर बाल से पकड़कर काफी देर तक हाथ में पकड़े रखा। वारदात के बाद वह फरार न होकर कटा शरीर व बोगदा रखे वहीं बैठा रहा।
खौफजदा पत्नी ने थाने में जाकर वारदात की जानकारी दी तो सीओ हीरालाल कन्नौजिया, एसएचओ राकेश कुमार पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कातिल व हत्या में प्रयुक्त बोगदा कब्जे में लेकर थाने भेजा गया, फोरेंसिक टीम बुलाई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बगल के गांव के युवक के साथ चली गई थी किशोरी
लगभग डेढ़ दो वर्ष पूर्व किशोरी घुमंतू जाति के एक युवक के साथ फरार हो गई थी। इस मामले में केस दर्ज होने पर बरामदगी के बाद उसे पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया था। नामजद युवक गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जो कुछ दिनों पूर्व जमानत पर छूट कर आया था।
मोतीपुर एसएचओ राकेश कुमार पांडेय के अनुसार मृतका की मां की तहरीर पर कातिल पिता नईम के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।