Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़daughter of former mp dharmendra kashyap kshatriya community angry dispute case

बदायूं में भंडारे में मारपीट, करणी सेना ने पूर्व सांसद की बेटी पर लगाया ये आरोप

बदायूं में मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें आंवला के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप भी शामिल होने को पहुंची थीं। कीर्ति कश्यप को देखते ही गांव के कुछ लोग भड़क गए और विरोध करने लगे।

Ajay Singh हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 07:06 AM
share Share

यूपी के बदायूं जिले के सैंजनी गांव में मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें आंवला के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप भी शामिल होने को पहुंची थीं। कीर्ति कश्यप को देखते ही गांव के कुछ लोग भड़क गए और विरोध करने लगे। विरोध बढ़ता देख पूर्व सांसद के समर्थक भी उनकी बेटी के समर्थन में आ गए। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और मारपीट हुई। दोनों पक्षों की ओर से थाने पर तहरीर दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं, करणी सेना के पदाधिकारी शुक्रवार को डीएम ऑफिस पहुंचे और आरोप लगाया कि पूर्व सांसद की बेटी कीर्ति कश्यप के इशारे पर क्षत्रिय समाज के लोगों को पीटा गया है। थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव सैजनी निवासी शकुंतला देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव के कुछ लोग कछला गंगा घाट से जल भरकर गांव लौटे थे। इसी उपलक्ष्य में गांव में भंडारा हुआ था। भंडारे में पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप को आमंत्रित किया था लेकिन वह नहीं आ सके। अपनी जगह उन्होंने भंडारे में शामिल होने के लिए अपनी बेटी कीर्ति कश्यप को भेज दिया था।

आरोप है कि कीर्ति कश्यप के आने पर गांव के वीरेश, सोनू, राजा, बबलू, अनुज, नितिन, ओमी, अभय प्रताप, राकेश, पिंटू, मोनू, यशपाल, विक्की आदि ने विरोध करना शुरू कर दिया। उनके साथ अभद्रता की गई। जिससे कीर्ति कश्यप वहां से लौट गईं। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर से वीरेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव में 13 अगस्त को भंडारा चल रहा था। वहां पूर्व सांसद की बेटी कीर्ति भी आईं थीं। वहां मौजूद कीर्ति के ड्राइवर ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। जिसका उसने विरोध किया। इसके बाद गांव के प्रमोद कश्यप अपने साथियों के साथ उसके घर पर पहुंचा और उसे पकड़ कर गांव के चौराहे पर ले आए और उसके साथ जमकर मारपीट की। इस संबंध में मूसाझाग इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें