Dalit youth beaten shaved head and paraded around in UP workers of Hindu organization committed brutality यूपी में दलित युवक को पीटा, सिर मुंडवाकर घुमाया, हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने की बर्बरता, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Dalit youth beaten shaved head and paraded around in UP workers of Hindu organization committed brutality

यूपी में दलित युवक को पीटा, सिर मुंडवाकर घुमाया, हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने की बर्बरता

यूपी के फतेहपुर लोगों को ईसाई धर्म में ले जाने का आरोप लगाते हुए दलित युवक को पीटने, धमकाने और सिर मुड़ाकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी बनाया गया और वायरल किया गया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, खागा (फतेहपुर), संवाददाता।Fri, 27 Dec 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में दलित युवक को पीटा, सिर मुंडवाकर घुमाया, हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने की बर्बरता

यूपी के फतेहपुर लोगों को ईसाई धर्म में ले जाने का आरोप लगाते हुए दलित युवक को पीटने, धमकाने और सिर मुड़ाकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी बनाया गया और वायरल किया गया है। घटना खागा कोतवाली के ऐलई गांव की बताई जा रही है। पीड़ित युवक ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए शिकायत की है, जबकि विश्व हिन्दू परिषद ने इसे सहमति से विधि-विधान पूर्वक ईसाई बन चुके युवक की घर वापसी बताया है। एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। शिकायत की जांच की जा रही है। आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार शाम ऐलई गांव के शिवबरन पासवान ने बताया कि गुरुवार को वह बेटे के इलाज के लिए जा रहा था, जब इलाके के बजरंग दल कार्यकर्ता रोहित ने कुछ साथियों संग घेर लिया। धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा कर गालियां दीं। जान से मारने की धमकी दी। शुक्रवार सुबह मैं उन्नाव से लौटा तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया।

मेरी पत्नी और बच्चों को मारा-पीटा। जबरन मेरा सिर मुड़वा दिया और मारते-पीटते गांव में घुमाया। कई घंटे घुमाने के बाद मुझे गांव के बाहर मंदिर में ले गए। माथा टेकने को मजबूर किया और जबरन पूजा-पाठ कराया। मैंने पुलिस को शिकायत दी है पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। थाने के बाहर भी बजरंग दल के लोग मुझे घेर रहे हैं।

घटना से इलाके में सनसनी है। कहा जा रहा है कि पीड़ित युवक पर दो साल पहले धर्म परिवर्तन कराने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उधर बजरंग दल के जिला संयोजक राजू सोनकर ने कहा कि रोहित दीक्षित बजरंग दल के कार्यकर्ता है। लेकिन ऐलई गांव में ऐसा कुछ हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है। मैं व्यक्तिगत कारणों से फतेहपुर से बाहर हूं। वहीं विहिप के जिलाध्यक्ष केके मिश्रा ने मारपीट के आरोप खारिज करते हुए बताया कि युवक घर वापसी कराई गई है। वह अपनी मर्जी से विधिवत हिन्दू रीति रिवाजों के साथ पुन: हिन्दू धर्म में आ गया है।

एसपी फतेहपुर धवल जायसवाल के अनुसार युवक का आरोप है कि मारपीट कर जबरन उसे गांव में घुमाया गया। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि युवक की मर्जी पर घर वापसी कराई गईं है। युवक के खिलाफ 2022 में धर्म परिवर्तन का केस दर्ज कराया गया था। शिकायत की जांच कराई जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी।