Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Cylinder kept on railway track explosion occurred as soon as train hit it plot to blow up Kalindi Express in Kanpur fail

कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ाने की साजिश, ट्रैक पर रखे सिलेंडर से ट्रेन टकराई, पास में पेट्रोल भी मिला

  • यूपी में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश पूरी तरह से नाकाम हो गई। शिवराजपुर के मुंढेरी रेलवे क्रासिंग के पास रविवार रात किसी ने एक कुकिंग सिलेंडर रेलवे ट्रैक पर रख दिया। 70-80 किमी की स्पीड में आई ट्रेन सिलेंडर से जा टकराई, जिसके बाद सिलेंडर उछलकर दूर जा गिरा। टक्कर से धमाके जैसी आवाज हुई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बिल्हौर (कानपुर)Sun, 8 Sep 2024 07:19 PM
share Share

यूपी के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को एलपीजी सिलेंडर से टकराकर इंजन को धमाके से उड़ाने और ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम हो गई। शिवराजपुर के मुंढेरी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक पर रविवार रात एलपीजी सिलेंडर ट्रैक पर रख दिया गया था। इंजन से टकराकर सिलेंडर धमाके जैसी आवाज के साथ दूर जा गिरा। चालक ने ट्रेन रोककर विभाग को खबर भेजी। सूचना प्रसारित होने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नरेट सक्रिय हुई। छह थानों की फोर्स एसीपी बिल्हौर व घाटमपुर के साथ बिल्हौर स्टेशन और शिवराजपुर मुंढेरी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन की तो कुछ देर में ही टकराकर चिपका सिलेंडर मिल गया। पास में ही एक पेट्रोल की बोतल और एक झोले में माचिस भी मिली।

रविवार रात 8:25 बजे कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) ने जैसे ही मुंढेरी क्रॉसिंग को पार किया तभी एलपीजी सिलेंडर ट्रेन से टकरा गया। तेज आवाज आने पर लोको पायलेट राज किशोर ने ट्रेन रोक दी। लगभग 22 मिनट तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। इधर, लखनऊ से बांद्रा टर्मिनस के लिए जा रही लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस को भी बिल्हौर स्टेशन पर रोका गया। घटना के बाद चालक ने गार्ड को सूचना दी। बिल्हौर स्टेशन पर गार्ड ने रेलवे को मेमो भेजकर मामले की जानकारी दी। क्रॉसिंग के गेटमैन पप्पू पाल को भी अवगत कराया। छानबीन में ट्रैक क्लियर मिला तब ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

पेट्रोल की बोतल, माचिस बरामद

डीसीपी वेस्ट ने बताया कि पुलिस टीम ने वहां पर लाइट की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम को तरिपुला और टॉल के बीच भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर बरामद हुआ है। उससे पचास मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल की बोतल और झोले में माचिस मिली। झोले में कुछ पाउडर जैसा भी मिला है, जो बारूद बताया जा रहा है। डीसीपी के मुताबिक फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा गया था, जो थोड़ी दूरी पर बरामद किया गया है। झोले में कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया, आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर बरामद कर लिया है। कन्नौज से स्पेशल रेलवे पुलिस फोर्स घटना की जांच कर रही है। रेलवे ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें