Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ाने की साजिश, ट्रैक पर रखे सिलेंडर से ट्रेन टकराई, पास में पेट्रोल भी मिला

कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ाने की साजिश, ट्रैक पर रखे सिलेंडर से ट्रेन टकराई, पास में पेट्रोल भी मिला
Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बिल्हौर (कानपुर)
Sun, 9 Sept 2024, 12:49:AM
अगला लेख

यूपी के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को एलपीजी सिलेंडर से टकराकर इंजन को धमाके से उड़ाने और ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम हो गई। शिवराजपुर के मुंढेरी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक पर रविवार रात एलपीजी सिलेंडर ट्रैक पर रख दिया गया था। इंजन से टकराकर सिलेंडर धमाके जैसी आवाज के साथ दूर जा गिरा। चालक ने ट्रेन रोककर विभाग को खबर भेजी। सूचना प्रसारित होने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नरेट सक्रिय हुई। छह थानों की फोर्स एसीपी बिल्हौर व घाटमपुर के साथ बिल्हौर स्टेशन और शिवराजपुर मुंढेरी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन की तो कुछ देर में ही टकराकर चिपका सिलेंडर मिल गया। पास में ही एक पेट्रोल की बोतल और एक झोले में माचिस भी मिली।

रविवार रात 8:25 बजे कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) ने जैसे ही मुंढेरी क्रॉसिंग को पार किया तभी एलपीजी सिलेंडर ट्रेन से टकरा गया। तेज आवाज आने पर लोको पायलेट राज किशोर ने ट्रेन रोक दी। लगभग 22 मिनट तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। इधर, लखनऊ से बांद्रा टर्मिनस के लिए जा रही लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस को भी बिल्हौर स्टेशन पर रोका गया। घटना के बाद चालक ने गार्ड को सूचना दी। बिल्हौर स्टेशन पर गार्ड ने रेलवे को मेमो भेजकर मामले की जानकारी दी। क्रॉसिंग के गेटमैन पप्पू पाल को भी अवगत कराया। छानबीन में ट्रैक क्लियर मिला तब ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

पेट्रोल की बोतल, माचिस बरामद

डीसीपी वेस्ट ने बताया कि पुलिस टीम ने वहां पर लाइट की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम को तरिपुला और टॉल के बीच भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर बरामद हुआ है। उससे पचास मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल की बोतल और झोले में माचिस मिली। झोले में कुछ पाउडर जैसा भी मिला है, जो बारूद बताया जा रहा है। डीसीपी के मुताबिक फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा गया था, जो थोड़ी दूरी पर बरामद किया गया है। झोले में कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया, आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर बरामद कर लिया है। कन्नौज से स्पेशल रेलवे पुलिस फोर्स घटना की जांच कर रही है। रेलवे ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

ऐप पर पढ़ें
Kanpur NewsRailway NewsIndian Railway NewsUP PoliceUP PoliticsUp Latest News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन