Hindi NewsUP Newscrowds lashed out as soon as girl s burqa was removed from her face man claiming to be her wife was beaten
लड़की के चेहरे से बुर्का हटते ही भड़का भीड़ का गुस्सा, पत्नी बता रहे युवक को पीटा; जानें मामला

लड़की के चेहरे से बुर्का हटते ही भड़का भीड़ का गुस्सा, पत्नी बता रहे युवक को पीटा; जानें मामला

संक्षेप: घायल की पहचान बिहार के सीवान जिले के निजामपुर टोला निवासी मंसूर अली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मंसूर अली सोमवार दोपहर करीब 2 बजे खजनी क्षेत्र की एक युवती को बुर्का पहनाकर नौसढ़ की ओर जा रहा था। रास्ते में किसी परिचित ने युवती को पहचान लिया और परिजनों को सूचना दे दी।

Tue, 7 Oct 2025 07:40 AMAjay Singh संवाददाता, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र के नौसढ़ चौराहे पर सोमवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब बिहार के एक युवक को भीड़ ने पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। युवक पर आरोप है कि वह एक हिन्दू युवती को बुर्का पहनाकर अपने साथ ले जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को भीड़ से बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

घायल की पहचान बिहार के सीवान जिले के निजामपुर टोला निवासी मंसूर अली के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, मंसूर अली सोमवार दोपहर करीब दो बजे खजनी क्षेत्र की एक युवती को बुर्का पहनाकर नौसढ़ की ओर जा रहा था। रास्ते में किसी परिचित ने युवती को पहचान लिया और परिजनों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही युवती के घरवाले बाइक से पहुंचे और पासवान ढाला के पास दोनों को रोक लिया।

ये भी पढ़ें:कुत्ता विवाद में हत्या: तमंचा रखने और बदमाशी के शौक ने बर्बाद कर दिया परिवार

जैसे ही युवती के चेहरे से बुर्का हटाया गया, परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने युवक को पकड़कर बीच सड़क पर जमकर पीटा। मंसूर बार-बार यह कहता रहा कि युवती उसकी पत्नी है, लेकिन भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गीडा के प्रभारी निरीक्षक कहना है कि घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें:UP के इस जिले के चार ब्लॉकों में रद्द होंगे चार हजार राशन कार्ड, आदेश से हड़कंप

शादी और बच्चे होने का दावा

मंसूर ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसने युवती से प्रेम विवाह किया था और उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है। दस दिन पहले पत्नी मायके चली आई थी, जिसे वह लेने आया था। वहीं, युवती के परिजनों का कहना है कि युवक ने खुद को अमित बताकर बेंगलुरु में युवती से दोस्ती की थी और धोखे से उसे ले गया था।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |