संवेदनहीनता की हदें पार, कंपकंपाती ठंड में प्लेटफार्म पर सोते यात्रियों पर फेंका पानी
- सफाईकर्मियों ने प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगाया। प्लेटफार्म पर सोने वालों में बच्चे भी शामिल थे। सर्दी के मौसम में अचानक शरीर पर इस तरह पानी पड़ने से लोग बुरी तरह परेशान हो गए। वे रात भर खुद को सुखाने के लिए इधर-उधर टहलते रहे।

यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर संवेदनहीनता की हदें पार होती दिखी हैं। यहां प्लेटफार्म नंबर आठ और नौ पर कंपकंपाती ठंड के बीच ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों पर सफाईकर्मियों ने पानी फेंका। सफाईकर्मी ऐसा करते हुए यात्रियों को जगा रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने संबंधित सफाईकर्मियों से इस बारे में पूछताछ की। उन्हें दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर राजू यादव नाम के एक यूजर ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को वीडियो शेयर किया है। इसमें कुछ सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगाते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 8-9 नंबर की ओर मजार है। यहां से चलने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री और मजार पर आने वाले लोग अक्सर प्लेटफॉर्म पर रुक जाते हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे हैं। प्लेटफार्म पर सोने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। सर्दी के मौसम में अचानक शरीर पर इस तरह पानी पड़ने से लोग बुरी तरह परेशान हो गए। वे नींद से जाग गए। फिर रात भर खुद को सुखाने के लिए इधर-उधर टहलते रहे।
लोगों को काफी असुविधा हुई। उन्हें अपने कंबलों को लेकर हटना पड़ा। सफाईकर्मियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म की धुलाई और सफाई का काम रात में आसानी से हो पा जाता है। दिन में ट्रैफिक के चलते प्लेटफार्मों की धुलाई नहीं हो पाती है। इसी वजह से वे यात्रियों को हटा रहे थे। इसी उद्देश्य से पानी फेंका था।