चोरी की और बेशर्मी की हदें भी पार दीं, स्कूल में रखे रजिस्टर में महिला शिक्षकों के लिए लिखे अश्लील शब्द
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की सरकारी स्कूल में चोरों ने ऐसा कारनामा कर दिया कि शिक्षक भी शर्मसार हो गए। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के दतौली गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में 2 माह के अंदर करीब दर्जन भर बार चोरी हो चुकी हैं।
रायबरेली जनपद के एक सरकारी स्कूल में चोरों ने ऐसा कारनामा कर दिया कि शिक्षक भी शर्मसार हो गए। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के दतौली गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में 2 माह के अंदर करीब दर्जन भर बार चोरी हो चुकी हैं। चोरों ने इस बार तो बेशर्मी की हद पार करते हुए विद्यालय में रखे रजिस्टर में महिला शिक्षकों के खिलाफ अश्लील शब्द रजिस्टर में लिखने के बाद गालियां भी लिखी। चोरों की इस करतूत शिक्षकों में आक्रोश है।
इस मामले में कई बार थाने में शिकायत भी की गई, लेकिन पुलिस के द्वारा भी चोरी की वारदातों में कोई कार्रवाई न किए जाने से स्कूल में शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षक पंकज चौधरी का कहना है कि अगर स्कूल में चोरी की घटनाएं नहीं रुकी तो शिक्षक और शिक्षिकाएं धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएगी। विद्यालय के शिक्षकों ने भी लिखे गए अश्लील शब्दों को लेकर नाराजगी जताते हुए विरोध कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।