crocodile dragged away a teenager who had gone to bathe a buffalo in the Saryu in Gonda up सरयू में भैंस नहलाने गए किशोर को खींच ले गया मगरमच्छ, महीनेभर दूसरी घटना से दहशत में लोग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newscrocodile dragged away a teenager who had gone to bathe a buffalo in the Saryu in Gonda up

सरयू में भैंस नहलाने गए किशोर को खींच ले गया मगरमच्छ, महीनेभर दूसरी घटना से दहशत में लोग

यूपी में गोंडा जिले में सरयू नदी में भैंस नहलाने गए किशोर को मगरमच्छ खींच ले गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से नदी में किशोर कोतवाली ढूंढने में जुटी हुई है। एक महीने के भीतर दूसरी घटना से लोग में दहशत हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 June 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
सरयू में भैंस नहलाने गए किशोर को खींच ले गया मगरमच्छ, महीनेभर दूसरी घटना से दहशत में लोग

यूपी के गोंडा जिले में ग्राम पंचायत सोनौली मोहम्मदपुर के मजरे बच्चीमाझा में रविवार दोपहर भिखारीपुर सकरौर तटबंध स्पर नंबर पांच के सामने सरयू नदी में भैंस नहलाने गए एक 16 वर्षीय किशोर को मगरमच्छ नदी में खींच ले गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से नदी में किशोर कोतवाली ढूंढने में जुटी हुई है। एक माह के अंदर इस प्रकार की दूसरी घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग घटना के बारे में तरह- तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

बताया जाता है कि सोनौली मोहम्मदपुर चैलहन पुरवा बच्चीमाझा निवासी राजा बाबू यादव पुत्र कुंवर बहादुर रविवार को दोपहर सरयू नदी में अपने मवेशियों को नहलाने गया था। इसी बीच मगरमच्छ किशोर को नदी में खींच ले गया। वहीं साथ में भैंस चराने गए लोगों ने घटना की सूचना घर व गांव वालों को दी। देखते ही देखते मौके पर आसपास के कई गांवों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से किशोर की तलाश में जुटी हुई है। लोगों ने बताया कि इस स्थान पर मगरमच्छों का बसेरा है और यहां अक्सर वह पानी से बाहर देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:मेडिकल कॉलेज में भर्ती किशोरी के साथ दरिंदगी, तीमारदार ने बाथरूम में किया रेप

लोगों ने बताया कि एक माह के भीतर यह दूसरी घटना है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है । इसके पूर्व भी सोनौली मोहम्मदपुर के गंगा बेचन पुरवा निवासी मुन्ना यादव पुत्र राम प्रसाद गोकुल पाही के किनारे सरयू नदी में अपने मवेशियों को नहलाने गए थे । गर्मी से निजात पाने के लिए खुद भी स्नान करने लगे, इसी बीच वहां पहले से ही रह रहे मगरमच्छ ने उनको दबोच लिया और अपना निवाला बना लिया था। कई दिनों बाद घटनास्थल से दूर उनकी लाश क्षत - विक्षत अवस्था में पाई गई थी। लोगों ने बताया कि कभी - कभी मगरमच्छ नदी के एकदम किनारे ही आकर पड़े रहते हैं। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |