criminal carrying bounty 1 lakh was killed an encounter UP with 36 cases registered against him including murder यूपी में एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, हत्या और डकैती जैसे दर्ज थे 36 मुकदमे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newscriminal carrying bounty 1 lakh was killed an encounter UP with 36 cases registered against him including murder

यूपी में एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, हत्या और डकैती जैसे दर्ज थे 36 मुकदमे

मुजफ्फरनगर में यूपी पुलिस ने वेस्ट में आतंक का पर्याय बने 1 लाख के इनामी कुख्यात बदमाश नईम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस की गोली लगने के बाद बदमाश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरSun, 28 Sep 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, हत्या और डकैती जैसे दर्ज थे 36 मुकदमे

यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार की शाम एक लाख के इनामी बदमाश नईम को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक और पिस्टल भी बरामद की है।एनकाउंटर में मारे गए बदमाश पर लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी समेत लगभग 35 मामले दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों में दर्ज हैं। एसएसपी, एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ की जानकारी ली।

रविवार दोपहर बाद मीरापुर थाना प्रभारी बबलू कुमार को सूचना मिली कि दो बाइक पर सवार दो बदमाश कुतुबपुर गंगनहर पटरी से भूम्मा नहर पटरी की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली लगने से हेड कांस्टेबल कालूराम घायल हो गए, जबकि थाना प्रभारी की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुजफ्फरनगर के दक्षिणी खालापार निवासी एक लाख के इनामी बदमाश नईम कुरैशी उर्फ बिल्लौरी को गोली लगी, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस घायल बदमाश को लेकर अस्पताल में पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल, तमंचा और दो बाइक बरामद की हैं।

एनकाउंटर में मारे गए बदमाश पर दर्ज हैं 36 मुकदमे

पुलिस के अनुसार, मारे गए बदमाश नईम का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा था। नईम पर दिल्ली, मेरठ, नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, रंगदारी और धमकी देने जैसे गंभीर धाराओं में कुल 36 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और इस सफल ऑपरेशन के लिए टीम की सराहना की। पुलिस अब फरार चल रहे नईम के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |