cousin brother murdered bjp booth president due to illicit relationship with his wife killed him by mixing chemical पत्नी से अवैध संबंधों में ममेरे भाई ने की BJP बूथ अध्यक्ष की हत्या, शराब में केमिकल मिलाकर मार डाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newscousin brother murdered bjp booth president due to illicit relationship with his wife killed him by mixing chemical

पत्नी से अवैध संबंधों में ममेरे भाई ने की BJP बूथ अध्यक्ष की हत्या, शराब में केमिकल मिलाकर मार डाला

मुरादाबाद में रिंकू सिंह का शव दो अगस्त की सुबह पुराने सरकारी अस्पताल के गेट के पास मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो जहर से मौत की पुष्टि हुई। इस मामले में रिंकू सिंह के पिता सतवीर सिंह की तहरीर पर पाकबड़ा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

Ajay Singh संवाददाता, मुरादाबादSun, 17 Aug 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी से अवैध संबंधों में ममेरे भाई ने की BJP बूथ अध्यक्ष की हत्या, शराब में केमिकल मिलाकर मार डाला

यूपी के मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कला निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह की हत्या उसी के ममेरे भाई अरुण ने की थी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के अनुसार आरोपी अरुण ने बताया कि रिंकू का उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अरुण इसका विरोध करता था, फिर भी दोनों नहीं माने। इसी के चलते आरोपी अरुण ने फैक्ट्री में बर्तन चमकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल को शराब में मिलाकर रिंकू को पिलाकर उसकी हत्या की थी। आरोपी के पास से केमिकल, शराब का रैपर आदि बरामद हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पाकबड़ा थाना खेत्र के गांव रतनपुर कला निवासी रिंकू सिंह(38) भाजपा का बूथ अध्यक्ष था। वह ग्रोथ सेंटर के पास स्थित फर्म में ठेकेदारी भी करता था। बीते दो अगस्त को सुबह के समय रिंकू सिंह का शव रतनपुर कला के पुराने सरकारी अस्पताल के गेट के पास मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो जहर से मौत की पुष्टि हुई। इस मामले में रिंकू सिंह के पिता सतवीर सिंह की तहरीर पर पाकबड़ा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें:जिम करने गई डॉक्टर की बेटी और भतीजी बनाया अश्लील वीडियो, बेटे पर तान दी पिस्टल

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ हाईवे राजेश कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि रिंकू सिंह के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई गई तो पता चला कि वह अपने ही ममेरे भाई अरुण की पत्नी से फोन पर लंबी बात करता था। पुलिस ने गहनता से जांच की तो शक की सुई अरुण के ऊपर टिक गई। जिसके बाद एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार की टीम ने अरुण को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की। पहले तो वह गुमराह करता रहा बाद में हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। एसपी सिटी के अनुसार आरोपी अरुण ने बताया कि रिंकू उसका फुफेरा भाई होने के साथ-साथ अच्छा दोस्त था। अरुण का घर मूल रूप से संभल के नरौली में था, लेकिन चूंकि बुआ शादी के बाद से रतनपुर कला में ही आकर बस गईं थी इसलिए रिंकू का जन्म भी यहीं हुआ था। आरोपी अरुण ने बताया कि रिंकू का उसके घर खूब आनाजाना था। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी और अरुण के बीच प्रेमप्रसंग हो गया था। जानकारी होने पर उसने विरोध किया कि लेकिन दोनों नहीं माने। उसने अपनी पत्नी की पिटाई भी की।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने रिंकू के पिता सतवीर को भी बताया, लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं। परेशान होकर उसने रिंकू को रास्ते से हटाने की याजना बना डाली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह जिस फैक्ट्री में लकड़ी का कारीगर है उसमें मेटल चमकाने वाला केमिकल पाउडर रहता है। वहीं से वह पाउडर लेकर आया और शीशी में घोल कर रख लिया। आरोपी ने स्वीकार किया कि एक अगस्त को उसने शराब का एक पाउच लिया और उसमें वह केमिकल मिला दिया। बाद में मौका पाकर रिंकू को वह शराब पिलाकर मार डाला। हत्या करने के बाद केमिकल की शीशी और शराब का रैपर ओर प्लास्टिक का गिलास वहीं खंडहर में छिपा कर घर चला गया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त जहर की शीशी, शराब का रैपर और गिलास बरामद कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:कान्हा जन्मोत्सव में रंग में दिखे रविकिशन, अंदाज ऐसा कि योगी भी न रोक पाए हंसी

खुलासे के लिए प्रदर्शन में भी शामिल हुआ था आरोपी

रिंकू की हत्या करने के बाद उसका ममेरा भाई अरुण उसके परिवार के लगातार संपर्क में था। वह यह जाहिर नहीं होने दे रहा था कि उसी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि जब शव बरामद हुआ तो वह मौके पर मौजूद रहा। बाद में रिंकू के पिता सतवीर सिंह से तहरीर भी दिलवाने थाने पर गया था। सीओ हाईवे राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी लगातार परिवार वालों के संपर्क में रहकर पुलिस की गतिविधि पर नजर रख रहा था। बीते दिनों जब आरोपी के परिजन और गांव के लोगों ने खुलासे की मांग को लेकर ग्रोथ सेंटर पुलिस चौकी का घेराव किया और सड़क पर जाम लगाया तो उस समय भी आरोपी अरुण प्रदर्शन में शामिल रहा था।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |