Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Copies of civil cases will be available in district courts even during summer vacations, High Court's decision

जिला न्यायालयों में गर्मी की छुट्टियों में भी मिलेगी दीवानी मुदकमों की नकल, हाईकोर्ट का फैसला

  • जिला न्यायालयों में गर्मी की छुट्टियों में भी दीवानी मुदकमों की नकल मिलेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने प्रदेश के सभी जिला जजों को इस आशय की अधिसूचना जारी की है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 07:36 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालयों में अब जून माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश में दीवानी मुकदमों के आदेशों, निर्णयों की नकल प्रतिलिपि भी मिलगी। इस संदर्भ में इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने प्रदेश के सभी जिला जजों को इस आशय की अधिसूचना जारी की है।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के अधिसूचना में कहा गया है कि यह संज्ञान में आया है कि जिला न्यायालयों के प्रतिलिपि विभाग ग्रीष्मकालीन अवकाश में केवल आपराधिक प्रकृति के मामलों से संबंधित निर्णयों/आदेशों की प्रमाणित प्रतियां जारी कर रहे हैं। वे सिविल प्रकृति के मामलों के निर्णयों आदेशों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने से इस आधार पर मना कर रहे हैं कि उन्हें अत्यावश्यक नहीं माना जाता है। जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत सभी न्यायालयों में संबंधित अनुभाग (प्रतिलिपि विभाग) उस अवधि के दौरान खुला रहता है।

इस मामले में एकरूपता लाने के लिए सभी जिला जज यह सुनिश्चित करें कि प्रमाणित प्रतियों के लिए सभी आवेदनों पर चाहे उनकी प्रकृति (सिविल या आपराधिक) ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विचार किया जाए और नियमानुसार प्रमाणित प्रतियां प्रदान की जाएं।

ये भी पढ़ें:अपनी ही स्टूडेंट से रेप के आरोपी ट्यूटर पर सख्त हुआ हाईकोर्ट, जमानत याचिका खारिज

चार जिला जज सहित 15 का हुआ स्थानांतरण

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने चार जिला जज सहित इसी स्तर के 15 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है और 22 एचजेएस अधिकारियों को जिला जज स्तर पर प्रोन्नत किया है। रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मथुरा के पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी को जिला जज चित्रकूट, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल देवरिया के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार राय को जिला जज हमीरपुर, जिला जज हमीरपुर विष्णु कुमार शर्मा को जिला जज शाहजहांपुर और शाहजहांपुर की जिला जज बबिता रानी को लखनऊ का जिला जज बनाया गया है। जिला जज स्तर के स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गोंडा रीटा गुप्ता को इसी पद पर प्रतापगढ़,बनाया गया है। प्रोन्नत एचजेएस अधिकारियों में एडीजे प्रयागराज डॉ लक्ष्मीकांत राठौर को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल सुल्तानपुर का पीठासीन अधिकारी, बनाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें