Hindi NewsUP Newsconversion gang busted in deoria district of up mall owner arrested wife absconding

यूपी के एक और जिले में धर्मांतरण गैंग का खुलासा, मॉल का मालिक गिरफ्तार; पत्नी फरार

संक्षेप: देवरिया के ईजी मार्ट में काम करने वाली एक गांव की लड़की ने 7 सितंबर को एसएस मॉल और ईजी मार्ट के मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुमजहॉ और साले गौहर अली के विरुद्ध धर्मांतरण समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया था। इसके बाद से ही मॉल का मालिक पत्नी समेत फरार हो गया था।

Tue, 16 Sep 2025 10:00 AMAjay Singh संवाददाता, देवरिया
share Share
Follow Us on
यूपी के एक और जिले में धर्मांतरण गैंग का खुलासा, मॉल का मालिक गिरफ्तार; पत्नी फरार

बलरामपुर, आगरा, मेरठ के बाद अब यूपी के देवरिया जिले में भी एक धर्मांतरण गैंग का खुलासा हुआ है। जिले में धर्मांतरण के नए-नए सामने आ रहे मामले के बीच पुलिस ने एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोतवाली में रख कर पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी विक्रांत वीर ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की। उधर रामलीला मैदान रोड स्थित ईजी मार्ट को भी सील करते हुए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है। उस्मान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थीं। पुलिस अब उसकी पत्नी की तलाश में जुटी है।

शहर के रामलीला मैदान स्थित ईजी मार्ट में काम करने वाली मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने 7 सितंबर को एसएस माल/ईजी मार्ट के मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुमजहॉ व साले गौहर अली के विरुद्ध धर्मांतरण समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया था। इसके बाद से ही मॉल का मालिक पत्नी समेत फरार हो गया। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत तीन टीमों को लगाया गया था।

ये भी पढ़ें:चंद सालों में फर्श से अर्श पर पहुंचा, अब फरार, धर्मांतरण केस में ढूंढ रही पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एसओजी ने लखनऊ से माल मालिक को दबोच लिया। इसके बाद उसे कोतवाली पुलिस को लाकर सुपुर्द कर दिया। हालांकि उसकी पत्नी फरार हो गई। इस मामले में आरोपी उस्मान अली का साला गौहर अली एक अन्य धर्मांतरण के मामले में पहले से ही जिला कारागार में बंद है। सबूतों से कोई छेड़छाड़ न हो इसे देखते हुए ईजी मार्ट को भी सील करते हुए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:यूपी में अब नहीं चलेगी कुत्तों की आवारागर्दी, दो बार काटा तो मिलेगी उम्र कैद

क्या बोली पुलिस

देवरिया के एसपी विक्रांतवीर ने बताया कि धर्मांतरण के आरोपी मॉल के मालिक को लखनऊ जनपद से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इस मामले में एक आरोपी पहले से ही जेल में है जबकि एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत अन्य टीमें दबिश दे रही हैं।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |