यूपी के कानपुर के बर्राजपुर स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस उड़ाने की साजिश मामले में पुलिस की जांच कन्नौज तक पहुंच गई है। सोमवार को एसटीएफ की टीम ने तीन मिठाई की दुकानों में जांच की। कुछ अहम चीजों को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि मौके से मिले झोले में मिठाई का डिब्बा छिबरामऊ की एक दुकान का है। टीम साथ में झोला भी लेकर आई थी। एक दुकान पर उसी तरह के झोले मिले हैं। पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ भी कर सकती है। रविवार रात कानपुर से कालिंदी एक्सप्रेस भिवानी जा रही थी, बर्राजपुर स्टेशन के पास किसी ने ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रख दिया था l सिलेंडर टकराते ही लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। सिलेंडर के अलावा बोतल में ज्वलनशील पदार्थ और एक झोला भी बरामद किया गया।
बताया जा रहा कि झोले में मिठाई का डिब्बा था जो कन्नौज के छिबरामऊ की एक दुकान का बताया जा रहा है। जांच कर रही एसटीएफ भी इसी सिलसिले में सोमवार को छिबरामऊ पहुंची। एक ही परिवार के तीन भाइयों की दुकानों की जांच की। एक दुकान बिशुनगढ़ रोड और दूसरी बिशुनगढ़ तिराहे व तीसरी दुकान पीपल चौराहे पर स्थित है। टीम ने दुकान पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। एसटीएफ ने पुलिस के सहयोग से मिठाई की दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। पुलिस कुछ डीवीआर भी ले गई है l एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद ने बताया ट्रेन उड़ाने की साजिश में कानपुर पुलिस और अन्य एजेंसियां जांच कर रही हैं। इसमें कन्नौज पुलिस भी सहयोग कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।