विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, 10 सीटों पर होगा संविधान सम्मेलन, प्रभारी भी बनाए
- यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा, सपा के बाद कांग्रेस ने भी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस 10 सीटों पर संविधान सम्मेलन कराने की योजना बना रही है।
यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भी पूरी तरह से अपनी तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस ने यूपी की सभी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से संबंधित क्षेत्रों में संविधान सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है। पार्टी ने सम्मेलन की प्रस्तावित तिथियों के साथ-साथ उप चुनाव की सभी सीटों के लिए प्रभारी एवं पर्यवेक्षकों के नाम भी तय कर दिए हैं। सम्मेलन की शुरुआत 29 सितंबर को मझवां (मिर्जापुर) से होगी।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को देर शाम तक चली एक महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के अलावा राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी धीरज गुर्जर, सत्य नारायण पटेल, नीलांशू चतुर्वेदी एवं तौकीर आलम भी मौजूद रहे।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जनता का विश्वास कायम रखते हुए उपचुनाव की तैयारी भी बेहद गंभीरता से करनी है। इसके लिए प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं को प्रभारी व पर्यवेक्षक की भूमिका सौंपी जा रही है। सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसके माध्यम से इंडिया गठबंधन की सोच को बूथ लेवल कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जायेगा। बैठक में संविधान सम्मान सम्मेलन की तिथियां भी घोषित की गईं।
इन्हें दी गई जिम्मेदारी
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मझवां (मिर्जापुर) का प्रभारी व पूर्व मंत्री सदल प्रसाद को पर्यवेक्षक, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी को फूलपुर (प्रयागराज) का प्रभारी एवं सांसद उज्जवल रमण सिंह को पर्यवेक्षक, विधायक वीरेन्द्र चौधरी को मीरापुर (मुजफ्फरनगर) का प्रभारी एवं सांसद इमरान मसूद को पर्यवेक्षक, राष्ट्रीय सचिव नीलांशू चतुर्वेदी को सीसामऊ (कानपुर) का प्रभारी एवं सांसद केएल शर्मा को पर्यवेक्षक, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को खैर (अलीगढ़) का प्रभारी एवं पूर्व विधायक राजकुमार रावत को पर्यवेक्षक, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम को करहल (मैनपुरी) का प्रभारी एवं फतेहपुर सीकरी से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार को पर्यवेक्षक, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को कुंदरकी (मुरादाबाद) का प्रभारी एवं सांसद राकेश राठौर को पर्यवेक्षक, पूर्व सांसद पीएल पुनिया को मिल्कीपुर (अयोध्या) का प्रभारी एवं पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह को पर्यवेक्षक, राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल को कटेहरी (अंबेडकरनगर) का प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष केशव चंद्र यादव को पर्यवेक्षक तथा कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को गाजियाबाद का प्रभारी एवं सांसद तनुज पुनिया को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।