फेसबुक पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी को लेकर बवाल, थाने के सामने सड़क पर उतरे सैकड़ों मुस्लिम युवक
उरई में फेसबुक पर मुस्लिम धर्म पर एक युवक द्वारा अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार की रात को 500 से अधिक लोगों ने कोतवाली के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया। ध
उरई में फेसबुक पर मुस्लिम धर्म पर एक युवक द्वारा अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार की रात को 500 से अधिक लोगों ने कोतवाली के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया। आरोपित पर मुकदमा दर्ज करने मांग की। बवाल होता देख मौके पर पहुंचे सीओ व कोतवाली पुलिस ने भीड़ को तितर बितर कराया और मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया।
मुस्लिम धर्म के विरुद्ध फेसबुक पर संजय नाम के युवक ने अभद्र टिप्पणी दो दिन पहले की दी थी। इसको लेकर समुदाय विशेष में आक्रोश भड़क रहा था। गुरुवार की रात को इस टिप्पणी को लेकर कोतवाली के बाहर बजरिया से मुस्लिम समुदाय के 500 से अधिक युवक पहुंचे और हंगामा करने लगे। उनकी मांग थी कि अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर सख्त कार्रवाई की जाए। कोतवाली के बाहर बवाल की सूचना के बाद सीओ उमेश कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद कुछ लोग उनसे मिले और पूरे घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया जबकि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी का कहना था कि यह टिप्पणी एक साल पहले की गई थी। फेसबुक के रिमाइंड पर एक साल बाद फिर से आने पर युवक ने उसे टैग कर दिया। इससे यह टिप्पणी फिर से शेयर हो गई जबकि समुदाय विशेष के धर्मगुरुओं का कहना था कि युवक ने तीन दिन पहले ही टिप्पणी की है।
मामले की नजाकत को भांपते हुए सीओ उमेश कुमार पांडेय ने मामला दर्ज कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि कोतवाली के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा किया। जिस पर पुलिस ने लाठियां पटककर सभी को तितर बितर कर दिया। सीओ उमेश कुमार पांडेय ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।