बटेंगे तो कटेंगे, हिंदू जन मानस को समझाएं, मिशन 2027 के लिए सीएम योगी का मंत्रियों को साफ निर्देश
बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे का नारा देकर यूपी विधानसभा उपचुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी लाइन पर 2027 का चुनाव भी लड़ने का मूड बना चुके हैं।
बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे का नारा देकर यूपी विधानसभा उपचुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी लाइन पर 2027 का चुनाव भी लड़ने का मूड बना चुके हैं। शुक्रवार को सीएम योगी ने सभी मंत्रियों के साथ कुंभ और मिशन 2027 की रणनीति को लेकर बैठक की। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को कई निर्देश दिए। सबसे खास बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे के योगी-मोदी मंत्र को लोगों के बीच ले जाने और हिंदू जन मानस को इसे लेकर समझाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही उपचुनाव से सीख लेते हुए अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में अल्पसंख्यक वर्गों के बीच भी जाने का निर्देश दिया गया। कुंदरकी मॉडल को पूरे राज्य में लागू करने का निर्देश भी दिया गया।
सीएम योगी ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि पिछड़ों-दलितों के ज़्यादा से ज़्यादा गांव घर जाएं। मंत्रियों को निर्देश दिया कि गांव-गांव चौपाल लगाएं, इन्ही गाँवों में रात्रि विश्राम भी करने का निर्देश दिया। दो घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में कुंभ को लेकर तय हुआ कि योगी मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री सभी प्रदेशों की राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और वहां के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को कुंभ का आमंत्रण देंगे।
इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए हिंदुत्व और सुशासन को धार देने, कानून के राज़ और अपराधियों के ख़िलाफ हुए अभियानों को जन जन तक पहुंचाने और लोगों को इस बारे में समझाने का निर्देश दिया गया है।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से लेकर अब तक हुए निवेश और विकास को बिंदुवार लोगों तक पहुंचाने और समझाने का निर्देश दिया गया। केन्द्र और राज्य सरकारों के लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थी हुए लोगों के घरों तक जाएं उन्हें डबल इंजन की सरकार के महत्व को बताएं। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सम्पर्क में रहें सहज भाव से उनसे मिलें और उनके सही और उचित कामों को प्राथमिकता दे। कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ से लेकर मण्डल स्तर तक की तैयारीयों में अभी से लग जाएं।