Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi adityanath s stand revealed on proposal for division of uttar pradesh said its strength lies in being united

यूपी का बंटवारा होना चाहिए या नहीं? सामने आया CM योगी का स्‍टैंड; जानें क्‍या बोले

  • उत्‍तर प्रदेश के विभाजन के मुद्दे पर पहली बार सीएम योगी का स्‍टैंड सामने आया है। वह यूपी के बंटवारे के विचार से सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि उत्‍तर प्रदेश के एक रहने में ही उसकी ताकत है। यूनाइटेड रहकर ही प्रदेश अपने लक्ष्‍यों की प्राप्ति कर सकता है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
यूपी का बंटवारा होना चाहिए या नहीं? सामने आया CM योगी का स्‍टैंड; जानें क्‍या बोले

CM Yogi Adityanath: यूपी के सियासी गलियारों में अक्‍सर इसके बंटवारे को लेकर चर्चा उठती रहती है। अब इस विषय पर सीएम योगी का स्‍टैंड सामने आया है। सीएम योगी यूपी के बंटवारे के विचार से सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि उत्‍तर प्रदेश के एक रहने में ही उसकी ताकत है। यूनाइटेड रहकर ही प्रदेश अपने लक्ष्‍यों की प्राप्ति कर सकता है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती के मुख्‍यमंत्री रहते 2011 में यूपी की विधानसभा ने प्रदेश को चार भागों (अवध प्रदेश, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिम प्रदेश) में विभाजित करने का एक प्रस्‍ताव पारित कर केंद्र को भेजा था जिसे कई स्‍पष्‍टीकरण मांगते हुए केंद्र सरकार ने वापस भिजवा दिया था।

प्रयागराज में न्‍यूज 18 के एक इंटरव्‍यू में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी के विभाजन की बात का पुरजोर विरोध किया। उन्‍होंने कहा कि यूपी के यूनाइटेड रहने में ही उसकी ताकत, पहचान और सम्‍मान है। यूपी अपने आप में यूपी है। उसकी पोटेंशियल है ये। मुझे लगता है कि उत्‍तर प्रदेश को यूनाइटेड रहकर ही अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करना चाहिए। मुझे यह भी लगता है कि इसी में उसकी ताकत भी है, पहचान भी है और सम्‍मान भी है।

सनातन पर आया संकट तो कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा

इसके पहले शनिवार को महाकुंभ में अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि भारत सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित हैं। भारत सुरक्षित है तो हर पंथ, हर संप्रदाय सुरक्षित है और अगर भारत के ऊपर कोई संकट आएगा तो सनातन धर्म पर संकट आएगा। उन्‍होंने कहा कि सनातन धर्म पर संकट आएगा तो भारत के अंदर कोई भी पंथ और संप्रदाय अपने आप को सुरक्षित महसूस ना करे। वह संकट सबके ऊपर आएगा, इसलिए संकट की नौबत आने ना पाए, इसके लिए एकता का संदेश आवश्यक है। सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष है। इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहीं होनी चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के अंदर अन्य संप्रदाय हो सकते हैं, उपासना विधि हो सकती है, लेकिन धर्म तो एक ही है और वह है सनातन धर्म। यही मानव धर्म है। भारत में जितनी भी उपासना विधियां हैं वह अलग पंथ और संप्रदाय से भले ही जुड़ी हों, लेकिन निष्ठा और आस्था सब की सनातन धर्म से जुड़ी हुई है। इसलिए महाकुम्भ के इस पावन आयोजन पर हम सबको पूरी दुनिया से आए लोगों को एक ही संदेश देना है, जिसके बारे में प्रधानमंत्री का कहना है कि महाकुम्भ का संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा देश।

अगला लेखऐप पर पढ़ें