Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़class 8th student dies in kasturba vidyalaya mother makes serious allegations demand for action from police

कस्‍तूरबा में आठवीं की छात्रा की मौत, मां ने लगाए गंभीर आरोप; पुलिस से की कार्रवाई की मांग

  • कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में छठवीं की छात्रा सौम्या की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। छात्रा की मां अनुराधा ने विद्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है।

Ajay Singh हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
कस्‍तूरबा में आठवीं की छात्रा की मौत, मां ने लगाए गंभीर आरोप; पुलिस से की कार्रवाई की मांग

Girl student dies in Kasturba school: गोरखपुर के सहबाजगंज में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में छठवीं की छात्रा सौम्या की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। हरदी निवासी मां अनुराधा ने विद्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है।

अनुराधा ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री सौम्या की तबीयत खराब थी। गुरुवार को दिन में उसे उल्टी और दस्त हुआ था लेकिन उन्हें सूचना नहीं दी गई। चिकित्सक को भी नहीं दिखाया गया। शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे उन्हें फोन कर बताया गया कि सौम्या की तबीयत खराब है। इसके बाद वह विद्यालय पहुंचीं तो पता चला कि बेटी अस्पताल में है। सीएचसी सहजनवां जाने पर वहां उसका शव मिला।

उधर, विद्यालय की वार्डन लक्ष्मी भारती ने कहा कि गुरुवार को जिले की मीटिंग में गई थीं। विद्यालय में तैनात ऋतु प्रभारी इंचार्ज के रूप में थीं। उन्हें शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे सूचना मिली। वार्डन ने कहा कि छात्रा ने दोपहर में एक बार उल्टी और एक बार दस्त हुआ था। रात में उसने भोजन भी किया था। छात्रावास के जिस कमरे में वह थी उसमें 30 छात्राएं रहती हैं। वह कमरा ऊपर के मंजिल पर है। सुबह के समय कर्मचारी छात्राओं को जगाने गए तो उसकी हालत देखकर सीएचसी ले गए।

एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया बीमारी से मृत्यु का मामला सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी। तहरीर और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

क्‍या बोले बीएसए

बीएसए रामेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा लंबे समय से सांस फूलने की बीमारी से पीड़ित थी। वार्डन के माध्यम से उसका अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। तबीयत बिगड़ने के कारण ही उसकी मृत्यु हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें