Hindi NewsUP NewsCID female head constable killed by poisoning, case against husband and in-laws
CID की महिला हेड कांस्टेबल को जहर देकर मारा, सिपाही पति और सास-ससुर पर केस

CID की महिला हेड कांस्टेबल को जहर देकर मारा, सिपाही पति और सास-ससुर पर केस

संक्षेप: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात सरोज की जहर देकर हत्या की गई थी। फरवरी महीने में हुई घटना के बाद से पुलिस की जांच चल रही थी। सिपाही पति अष्टभुजा व सास-ससुर पर हत्या का केस दर्ज किया है।

Fri, 12 Sep 2025 06:24 AMDeep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सीआईडी में गोरखपुर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात 38 वर्षीय सरोज की जहर देकर हत्या की गई थी। फरवरी महीने में हुई घटना के बाद से पुलिस की जांच चल रही थी। विसरा जांच रिपोर्ट में जहर की पुष्टि के बाद शाहपुर पुलिस ने पिता हरीलाल की तहरीर पर सिपाही पति अष्टभुजा व सास-ससुर पर हत्या का केस दर्ज किया है। सरोज के पिता ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सरोज के पिता हरीलाल यादव ने आरोप लगाया कि दामाद अष्टभुज का एक महिला कांस्टेबल से अवैध संबंध चल रहा था। अपना संबंध बनाए रखने और आर्थिक लाभ के लिए बेटी की हत्या की उसने साजिश रची थी। मौत के बाद बेटी के नाम पर इंश्योरेंस कंपनी से पैसे भी लिए गए। शाहपुर थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि अष्टभुजा, उसके पिता रामप्यारे यादव और मां रीता यादव पर केस दर्ज किया गया है।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी फरवरी में हेड कांस्टेबल की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम में विसरा प्रिजर्व किया गया था। विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है। इस आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्टरों का बयान लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या,रोते रहे बच्चों के सामने पिता का मर्डर

27 फरवरी को हुई थी सरोज की संदिग्ध मौत : पिता ने बताया कि 27 फरवरी 2025 की रात अष्टभुजा ने पिता और मां के साथ मिलकर बेटी की जहर देकर हत्या कर दी। अष्टभुजा कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना के मगडीहा का मूल निवासी है। हरीलाल के अनुसार, अष्टभुजा ने सरोज का एचडीएफसी बैंक से 50 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस कराया था।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |