ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटआश्रय गृहों में ठहरे मजदूरों की होगी काउंसिलिंग

आश्रय गृहों में ठहरे मजदूरों की होगी काउंसिलिंग

लॉकडाउन के दौरान आश्रय स्थलों या शेल्टर होम्स में रह रहे प्रवासी मजदूरों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नोखी पहल शुरू की है। मजदूरों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए अब इनकी...

आश्रय गृहों में ठहरे मजदूरों की होगी काउंसिलिंग
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटSat, 04 Apr 2020 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के दौरान आश्रय स्थलों या शेल्टर होम्स में रह रहे प्रवासी मजदूरों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अनोखी पहल शुरू की है। मजदूरों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए अब इनकी कांउसिलिंग की जाएगी। इसके अलावा उनको लॉकडाउन के दौरान समय बिताने के तरीके भी बताए जाएंगे।

सीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार यादव ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भूमिका अहम है। लॉक डाउन दौरान शेल्टर होम्स में आमजन को किसी तरह के मानसिक तनाव का सामना न करना पड़े। इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल और उससे संबंधित चिकित्सक, स्टाफ को काउंसिलिंग के आदेश दिए गए हैं। प्रवासी मजदूरों की समय-समय पर काऊंसिलिंग होगी। इसके लिए जिले में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में तैनात डॉक्टर मदद करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें