ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटस्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने को मिलकर करें काम: सांसद

स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने को मिलकर करें काम: सांसद

कर्वी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परफार्मेंस रिवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले डाक्टरों, एएनएम व आशाओं को सांसद ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।...

स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने को मिलकर करें काम: सांसद
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटThu, 25 Jan 2018 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्वी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परफार्मेंस रिवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले डाक्टरों, एएनएम व आशाओं को सांसद ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि प्रधान व एएनएम सामंजस्य बनाकर कार्य करें तभी सफलता मिलेगी।

गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कर्वी में परफार्मेंस रिवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। यहां परिवार नियोजन के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले शल्यक, स्टाफनर्स, एएनएम व आशा को पुरस्कृत किया गया। सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने कहा कि मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जाए। कहा कि अगर प्रधान व एएनएम मिलकर कार्य करें तो अच्छा कार्य हो सकता है। दोनों एक साथ मिलकर रोस्टर के अनुसार कार्य करें। उपकेन्द्र को मजबूत किया जाए। साथ ही ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति की नियमित बैठकें कराई जाएं। सीडीओ जय प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि सभी प्रधान, एएनएम मिलकर स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण व सफाई पर कार्य करें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एसएन मिश्रा, डा राकेश अग्रवाल, डा एबी कटियार, डा एनके कुरैचया व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आरके चौरिहा ने स्वास्थ्य विभाग में चल रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया ने किया।

सांसद ने महिला पुरूष नसबंदी करने पर डा आरके चौरिहा को प्रथम व डा राजेश खरे को द्वितीय पुरस्कार दिया। साथ ही पीपीआईयूसीडी लगाने में मनीषा गुप्ता को प्रथम, सरोज कुमारी को द्वितीय व स्टाफनर्स किरन सिंह को तृतीय स्थान मिला। परिवार नियोजन के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली एएनएम पुष्पा देवी, प्रभावती गिरि, अनीता देवी, धर्मावती, विमलेश कुमारी, आशा कार्यकत्री मुन्नी देवी, वन्दना श्रीवास्तव, सुमन, मंजूषा द्विवेदी, चंदा देवी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत आयोजित वाद विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर डा अमित कुमार सिंह, रामबाबू, राजेन्द्र चौरसिया, अरविन्द कुमार शर्मा, राहुल कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें