Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटWoman dies under suspicious circumstances accused of dowry death

युवती की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप

चित्रकूट। हिन्दुस्तान संवाद मानिकपुर थाना क्षेत्र के खोखला पुरवा में एक युवती की संदिग्ध...

युवती की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप
Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटThu, 1 April 2021 10:32 PM
हमें फॉलो करें

चित्रकूट। हिन्दुस्तान संवाद

मानिकपुर थाना क्षेत्र के खोखला पुरवा में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव फंदे पर लटकता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा है। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एक पखवारा पहले रानी देवी (24) अपने पति छोटेलाल के साथ गुजरात से ससुर रामऔतार के निधन पर गांव आई थी। छोटेलाल का गांव के अलावा बाहर खेत में भी एक मकान बना है। जहां फसलों की कटाई होने के चलते परिवार वहीं रह रहा है। बुधवार की शाम संदिग्ध हालात में रानी का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि रानी ने खुदकुशी की है। जबकि मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर सरैंया चौकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें