चित्रकूट में सर्पदंश से युवती की मौत, मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के भरतकूप थाना क्षेत्र के मऊ ब के मजरा दुर्जन पुरवा में एक महिला को चाभी खोजते समय जहरीले सर्प ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत...
भरतकूप थाना क्षेत्र के मऊ ब के मजरा दुर्जन पुरवा में चाभी खोजने के दौरान युवती को जहरीले सर्प ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन-फानन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। दुर्जन पुरवा निवासी कामता प्रसाद की 35 वर्षीया पत्नी श्यामकली सोमवार को सुबह करीब दस बजे घर में कहीं रखी चाभी खोज रही थी। उसने खोजबीन के दौरान खपरैल के नीचे चाभी दबी होने की आशंका पर जैसे ही हाथ डाला, उसी दौरान वहां छिपे जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। कुछ ही देर में श्यामकली की हालत बिगड़ने लगी। परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के दो बेटे व तीन बेटियां है। पति खेती करता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।