ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटबाहर से आने वालों के लिए ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाया बैरियर

बाहर से आने वालों के लिए ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाया बैरियर

इटरौर भीखमपुर में लगा बैनर व बैरियर में तैनात ग्रामीण।

बाहर से आने वालों के लिए ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाया बैरियर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटWed, 01 Apr 2020 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। फिर भी शहरों व कस्बे में काफी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है। कर्वी तहसील क्षेत्र के इटरौर भीखमपुर के लोगांे ने अपने गांव को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है। ग्रामीणों ने गांव के बाहर बैनर टांगकर बैरियर लगा दिया है। जिसमें साफतौर पर बाहर से आने वाले लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है। केवल गांव के ही लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा है। निगरानी के लिए ग्रामीणों ने कई टीमें भी बनाई है।

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है। जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन दिन रात एक किए हुए है। ऐसे में सदर तहसील क्षेत्र के गांव इटरौर भीषमपुर में ग्रामीणों ने जागरूकता की ऐसी मिशाल पेश की। ग्रामीणों ने अपने गांव के बाहर बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित लिखकर बैनर लटका दिया। गांव के गेट पर बैरियर लगाकर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। गांव के निवासी होने पर उन्हे अंदर जाने दिया जाता है। बाहरी होने पर तत्काल 112 पर सूचना दी जाती है। गांव से बाहर खेती-किसानी या आवश्यक कार्य के लिए ही जाने दिया जा रहा है। यहां कई टीमों को गठित किया गया है। जो बाहर से आने-जाने वाले पर निगरानी रखते हैं। इन ग्रामीणों को देखकर जिले के अन्य गांवो के ग्रामीणों को सीख लेनी चाहिए। क्योकि महामारी से बचाव में किए लॉकडाउन का पालन करने में लोग घरों में न रहकर बाहर सड़कों की ओर निकल पड़ते है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े