ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटवाल्मीकि ट्रस्ट ने गरीबों को बांटी राशन सामग्री

वाल्मीकि ट्रस्ट ने गरीबों को बांटी राशन सामग्री

महर्षि वाल्मीकि तपोस्थली चैरिटेबल ट्रस्ट लॉकडाउन दौरान गरीबों को राशन सामग्री लगातार बांट रहा है। ट्रस्ट ने बुधवर को मानिकपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव रानीपुर कल्याणगढ़ में संत-महंतों की मौजूदगी में गांव...

वाल्मीकि ट्रस्ट ने गरीबों को बांटी राशन सामग्री
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटWed, 22 Apr 2020 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

महर्षि वाल्मीकि तपोस्थली चैरिटेबल ट्रस्ट लॉकडाउन दौरान गरीबों को राशन सामग्री लगातार बांट रहा है। ट्रस्ट ने बुधवर को मानिकपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव रानीपुर कल्याणगढ़ में संत-महंतों की मौजूदगी में गांव के जरूरतमंदों को आटा, चावल, आलू, नमक, बिस्कुट के पैकेट आदि बांटे। इस मौके पर दिगंबर अखाड़ा महंत दिव्य जीवन दास, निर्वाणी अखाड़ा के महंत सत्यप्रकाश दास, संतोषी अखाड़ा के महंत रामजी दास, निर्मोही अखाड़ा के दीनदयाल दास, खाकी अखाड़ा महंत अनूप दास, भरत मिलाप मंदिर महंत राम मनोहर दास, तुलसी गुफा महंत मोहित महाराज व ट्रस्ट के महंत भरतदास ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलते समय मुंह पर गमछा व मास्क जरूर लगाएं। हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें