ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूट टीकाकरण: 60 वर्ष से अधिक वालों को चिन्हित कर रहा महकमा

टीकाकरण: 60 वर्ष से अधिक वालों को चिन्हित कर रहा महकमा

चित्रकूट। निज संवाददाता प्रदेश सरकार ने मार्च माह से आम लोगों के वैक्सीनेशन की...



टीकाकरण: 60 वर्ष से अधिक वालों को चिन्हित कर रहा महकमा
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटFri, 26 Feb 2021 05:20 AM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट। निज संवाददाता

प्रदेश सरकार ने मार्च माह से आम लोगों के वैक्सीनेशन की शुरुआत के निर्देश दिए हैं। अब 60 वर्ष से ऊपर के अलावा 45 वर्ष से अधिक के गंभीर रूप से बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां तेज कर दी है। पूर्व में दिए गए निर्देशों के तहत विभाग ने जिले में 50 वर्ष से अधिक उम्र के 169485 लोगों को चिन्हित किया है। जिनका वैक्सीनेशन 1131 सत्रों में किए जाने की रणनीति बनाई गई है।

वैक्सीनेशन का तीसरा चरण व्यापक रहेगा। जिसमें 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों व 45 साल से ऊपर के गंभीर बीमार लोगों को टीका लगना है। शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को मिलकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। गुरूवार को सुबह इसी संबंध में शासन स्तर से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी भी ली गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नोडल डा. मुकेश पहाड़ी ने बताया कि पूर्व में 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों के वैक्सीनेशन को लेकर निर्देश आए थे। फलस्वरूप 169485 लोगों को चिन्हित किया गया। इनके वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां भी की गई हैं। अगले माह चार मार्च से इनके वैक्सीनेशन की शुरुआत होने की संभावना है। इनके वैक्सीनेशन के लिए 1131 सत्र आयोजित किए जाएंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान शासन स्तर से दिए गए निर्देशों के हिसाब से अब तैयारियां चल रही है। वैक्सीनेशन को लेकर 75 टीमें लगाई गई है। जिनमें चार टीमें शहरी व 71 ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगी। जिला अस्पताल के अलावा सभी छह सीएचसी, 28 पीएचसी व हेल्थ एंड वेलेन सेंटर में वैक्सीनेशन का इंतजाम रहेगा। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला अस्पताल समेत आठ सेंटरों में गुरुवार को कोरोना टीकाकरण किया गया। सीएमओ डा विनोद कुमार यादव ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण किया गया है। 1072 के सापेक्ष 651 लोगों ने टीका लगवाया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा मुकेश पहाड़ी ने बताया कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर, रामनगर, शिवरामपुर, मऊ, पहाड़ी और राजापुर के साथ मातृ एवं शिशु अस्पताल खोह में भी टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण की दूसरी खुराक दी गई है। टीका लगवाने के बाद यूनिसेफ के रीजनल कोआर्डिनेटर हरेंद्र पवार ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें