ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटमजदूरों को थाने में बैठाया, ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे

मजदूरों को थाने में बैठाया, ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे

चित्रकूट। संवाददाता रैपुरा थाना क्षेत्र के घुनवा प्रधान रामसूरत ने करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों...

मजदूरों को थाने में बैठाया, ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटSat, 25 Sep 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट। संवाददाता

रैपुरा थाना क्षेत्र के घुनवा प्रधान रामसूरत ने करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुन रहे एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय को शिकायती पत्र सौंपा। अगवत कराया कि कि 21 सितबंर को गांव बिसौंधा के विजय शंकर द्विवेदी के घर रात में चोरी हो गई। मामले में कुछ लोगों के गुमराह करने पर घुनवा गांव की गौशाला के छह मजदूरों को रैपुरा पुलिस पकड़ ले आई है। जिन्हे कई दिनो से थाने में बैठाए है। आरोप लगाया कि पुलिस चोरी के आरोप लगाकर मारपीट कर रही है। गौशाला में मजदूरों के न होने पर पशु भूख-प्यास से तड़प रहे हैं। पुलिस के मजदूरों को पकड़ने से अन्य ग्रामीण पशुओं को चराने के लिए राजी नहीं हैं। प्रधान ने एएसपी से कहा कि घटना की सही जांच कराकर शातिरों को पकडा़ जाए। गौशाला के मजदूरों को छोडा़ जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें