ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटगंगा-कावेरी एक्सप्रेस लूटकांड का फरार आरोपित पकड़ा गया

गंगा-कावेरी एक्सप्रेस लूटकांड का फरार आरोपित पकड़ा गया

मानिकपुर, संवाददाता।चार वर्ष पहले मुंबई-हावड़ा रेल रुट पर चेन्नई से पटना जा रही गंगा-कावेरी...

गंगा-कावेरी एक्सप्रेस लूटकांड का फरार आरोपित पकड़ा गया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटTue, 12 Jul 2022 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

मानिकपुर, संवाददाता।चार वर्ष पहले मुंबई-हावड़ा रेल रुट पर चेन्नई से पटना जा रही गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में आधी रात को मानिकपुर-प्रयागराज के बीच पनहाई आउटर के पास हुई लूटपाट में शामिल आरोपित शिव कुमार को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। वह वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार हो गया था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में सवार डेढ़ दर्जन ड़कैतों ने आधा दर्जन बोगियों में करीब पौने दो घंटे तक लूटपाट की थी। इन बदमाशों ने विरोध जताने पर आधा दर्जन यात्रियों को चाकू मारकर लहूलुहान भी कर दिया था। इसके बाद बदमाश घनघोर जंगल की ओर भाग निकले थे। जीआरपी, आरपीएफ व सिविल पुलिस की संयुक्त टीमों ने इन बदमाशों तक पहुंचने के लिए काफी प्रयास किए थे। बाद में वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का मुख्य सरगना लूलू पटेल निकला था। जिसको पुलिस ने कुछ ही दिनों बाद वारदात में शामिल कई शातिरों के साथ दबोच लिया था। जबकि उसका दाहिना हाथ रहे शिव कुमार निवासी शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज घटना के बाद से ही फरार हो गया था। जीआरपी उसी दौरान से ही उसकी तलाश कर रही थी। शिव कुमार पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भागता रहा। आखिरकार जीआरपी ने उसे दबोचने मे सफलता हासिल की। जीआरपी थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि शिव कुमार को मानिकपुर जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार में पकड़ा गया है। वह जीआरपी टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। तभी दौड़ाकर पकड़ा गया। उसके पास से सोने की चेन एक सही व एक टूटी चेन के साथ ही अन्य सोने के जेवरात बरामद हुए है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें