ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटचित्रकूट में शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत, खेत में मिला शव

चित्रकूट में शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत, खेत में मिला शव

चित्रकूट, संवाददाता। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर पाही में शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शिक्षक का शव अर्धनग्न हालत में घर से 50...

चित्रकूट में शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत, खेत में मिला शव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटTue, 12 Jul 2022 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट, संवाददाता।

कर्वी कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर पाही में शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शिक्षक का शव अर्धनग्न हालत में घर से 50 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेने के बाद छानबीन की है। परिजन शिक्षक की हत्या की आशंका जता रहे हैं।

फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के बेलावां निवासी आशीष सिंह की मानिकपुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय हनुवा में हेडमास्टर थे। वह मुख्यालय से सटे कालूपुरी पाही में निजी मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे। बताते हैं कि सोमवार रात नौ बजे वह घर से लोअर व टीशर्ट पहनकर बाहर निकले। इसके बाद नहीं लौटे। काफी देर तक न पहुंचने पर पत्नी व बेटी ने खोजबीन की पर कोई पता नहीं चला।

मंगलवार सुबह ग्रामीण शौच के लिए निकले तो खेत में आशीष का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव के पास कोल्डड्रिंक की बोतल, पॉलीथिन में समोसा की चटनी मिली। शिक्षक का शव अर्धनग्न हालत में था। टीशर्ट, लोअर व चड्ढी पास ही में पड़ी थी। बनियान पहने था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शिक्षक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय का कहना है कि शिक्षक के शरीर में कहीं कोई चोट के निशान नहीं है। मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े