Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsSubhash Challenge Cup Rewa and Jhansi Triumph in League Matches

रीवा ने बांदा को 42 और झांसी ने प्रयागराज को 23 रन से हराया

Chitrakoot News - चित्रकूट में सुभाष चैलेंज कप के तहत ग्रुप बी के दो लीग मैच खेले गए। पहले मैच में रीवा ने बांदा को 42 रन से हराया, जबकि दूसरे मैच में झांसी ने प्रयागराज को 23 रन से शिकस्त दी। मंगलवार को झांसी और रीवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 31 Dec 2024 01:52 AM
share Share
Follow Us on

चित्रकूट, संवाददाता। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म स्मृति पर चल रहे सुभाष चैलेंज कप में ग्रुप बी के दोनो लीग मैच सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए। पहले लीग मैच में रीवा ने बांदा को 42 रन और दूसरे लीग मैच में झांसी ने प्रयागराज टीम को 23 रन से शिकस्त दी। मंगलवार को झांसी और रीवा टीम के बीच के बीच क्र्वाटर फाइनल में भिडंत होगी।

पहले मैच में रीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम की ओर से हर्षित ने 42 गेंद में 73 रन और आयुष्मान ने 12 गेंद में 20 रन की शानदार पारी खेली। बांदा टीम के गेंदबाज शुभम ने तीन ओवर में 24 रन देकर एक विकेट और संदीप ने तीन ओवर में 28 रन एक विकेट लिया। जवाब में उतरी बांदा टीम 15 ओवर में 114 रन ही बना सकी। टीम के बल्लेबाज माही ने 17 गेंद में 23 रन और सलमान ने 35 गेंद में 21 रन बनाए। रीवा के गेंदबाज मनीष आयुष ने तीन ओवर में 12 रन देकर तीन व हर्षित ने एक ओवर में 2 रन देकर तीन विकेट लिए। दूसरे मैच में झांसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 146 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज आकाशदीप ने 45 गेंद में 81 रन और विवेक ने नौ गेंद में 11 रन की शानदार पारी खेली। प्रयागराज के गेंदबाज कृष्णा ने चार ओवर में 33 रन देकर दो व दीपक ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिया। जवाब में प्रयागराज टीम 20 ओवर में 123 रन ही बना सकी। टीम के बल्लेबाज अथर्व ने 35 गेंद में 37 रन व मनु ने 20 गेंद में 23 रन बनाए। झांसी के गेंदबाज शशांक ने चार ओवर में 25 रन देकर दो व शकील ने तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया।

शिवबाबा ने ब्लैक कैप्स टीम को हराया

मऊ तहसील क्षेत्र के शिवपुर में चल रहे विराट कप टूर्नामेंट में शिवबाबा स्पोर्टिंग क्लब टीम ने ब्लैक कैप्स टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ब्लैक कैप्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव बाबा स्पोर्टिंग क्लब ने नौ ओवर में ही लक्ष्य को पार कर मैच जीत लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें