प्रदेश की टॉपटेन सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को देंगे बाइक-स्कूटर
Chitrakoot News - चित्रकूट के पहाड़ी कस्बे में शांति देवी इंटर कालेज और पालेश्वरनाथ इंटर कालेज के मेधावियों को भाजपा नेता जगदीश गौतम ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं आगामी बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन...

चित्रकूट, संवाददाता। पहाड़ी कस्बे में संचालित शांति देवी इंटर कालेज एवं पालेश्वरनाथ इंटर कालेज में हाईस्कूल व इंटर में स्कूल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले मेधावियों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को समाजसेवी भाजपा नेता जगदीश गौतम ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा परीक्षा में हाईस्कूल व इंटर स्तर पर जिले के जो भी छात्र-छात्राएं प्रदेश की टॉपटेन सूची में आएंगें, उनको वह बाइक व स्कूटी देकर सम्मानित करेंगे। भाजपा नेता ने दोनो कालेजों में हाईस्कूल व इंटर के तीन छात्र-छात्राओं को शील्ड, गोल्ड मेडल, अंग वस्त्र एवं भगवान कामदनाथ का छाया चित्र देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही उनके अभिभावकों, शांति देवी इंटर कालेज पहाड़ी के प्रबंधक सुनील सिंह, प्रधानाचार्य शिवबरन त्रिपाठी सहित स्कूल स्टाफ को सम्मानित किया। पालेश्वरनाथ इंटर कालेज में पूर्व प्रधानाचार्य अमोल सिंह, डीआईओएस रविशंकर, प्रबंध संचालक शशिकला जीजीआईसी प्रधानाचार्य की मौजूदगी में मेधावियों को सम्मानित किया गया। भाजपा नेता ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है। वह हर मामले पर आगे हैं। अभी पुलवामा में हुए हमले पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत बनारस की व्योमका सिंह एवं छतरपुर की शेफाली कुरैशी ने पाकिस्तान के दांत खट्टे किए है। इसी तरह लड़के भी किसी से कम नहीं है। कानपुर का बालक अंतरिक्ष होकर आया है। डीआईओएस ने कहा कि बच्चो एवं शिक्षकों का सम्मान बहुत ही सराहनीय कार्य है। शिक्षक वीपेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय के जो भी छात्र-छात्राएं प्रदेश की सूची में आएंगे, उनको 51 हजार रुपये एवं जिले की सूची में आने पर 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र सिंह, चन्द्रदत्त त्रिपाठी, छत्रधारी सिंह, राजेन्द्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




