
चित्रकूट में पुलिस की सख्त सुरक्षा में हुई आरओ-एआरओ की परीक्षा
संक्षेप: Chitrakoot News - चित्रकूट में आर-एआरओ परीक्षा के लिए रविवार को 11 केन्द्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में परीक्षा शुरू हुई। करीब 5000 अभ्यर्थी शामिल हुए। केन्द्रों पर सीसीटीवी निगरानी और सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों...
चित्रकूट। जिले में रविवार को सुबह 11 केन्द्रों पर आर-एआरओ की परीक्षा पुलिस के सख्त सुरक्षा पहरे में शुरु हुई। सुबह से ही केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थियों का जमावड़ा लगा रहा। गेट पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रत्येक केन्द्र के कक्ष में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। आरओ-एआरओ परीक्षा में पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे है। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए पहले से ही इंतजाम किए है। प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निगरानी के लिए लगाया गया है। मुख्य गेट पर सुबह पहुंचे परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई।

इसके बाद उनको प्रवेश दिया गया। करीब एक घंटे पहले प्रवेश के बाद निर्धारित समय पर परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया। प्रत्येक केन्द्र पर कंट्रोल रुम बनाया गया है। जहां से प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है। इसके अलावा जिले स्तर पर अलग कंट्रोलरुम बना है। केन्द्रों के आसपास सभी दुकानें बंद कराई गई है। गेट पर पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है। परीक्षा शुरु होने के साथ ही अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे। केन्द्रों में जाकर परीक्षाओं के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही खुफियातंत्र भी पूरी तरह से सक्रिय रहा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




