ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटसंक्रामक बीमारियों से बचाव में एंटी लार्वा का छिड़काव

संक्रामक बीमारियों से बचाव में एंटी लार्वा का छिड़काव

चित्रकूट। संवाददाता जिले में विचित्र बुखार से लोग बडे़ पैमाने पर ग्रसित होते जा...

संक्रामक बीमारियों से बचाव में एंटी लार्वा का छिड़काव
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटFri, 17 Sep 2021 05:20 AM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट। संवाददाता

जिले में विचित्र बुखार से लोग बडे़ पैमाने पर ग्रसित होते जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य संक्रामक बीमारियों से ग्रसित मरीजों की अस्पतालों में लाइनें लग रही है। लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए जिला प्रशासन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में सफाई अभियान चला रहा है। ऐसे में सफाई कर्मियों द्वारा, गांव की गलियों को स्वच्छ रखने के साथ जल भराव वाले स्थानों में एंटी लार्वा का छिडकाव किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य टीमें लगातार मलेरिया से बचाव में लोगों को जागरूक करने के साथ दवाएं बांट रही है। लोगों से घर के आसपास किसी भी दशा में जलभराव न होने देने की अपील भी की जा रही है। गुरुवार को मानिकपुर तहसील क्षेत्र के गांव ऐंचवारा में सफाई कर्मियों को लगाकर पूरे गांव में सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद गांव की नालियों व जल भराव वाले स्थानों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें