Spectacular Music Program by Shravanika Vishwas at Gramodaya University चित्रकूट में सितार की धुन पर झूमे श्रोता, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsSpectacular Music Program by Shravanika Vishwas at Gramodaya University

चित्रकूट में सितार की धुन पर झूमे श्रोता

Chitrakoot News - चित्रकूट में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में स्पीक मैके द्वारा एक भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध सितार वादक श्रावणी विश्वास ने विभिन्न रागों पर आधारित संगीत प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSun, 7 Sep 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में सितार की धुन पर झूमे श्रोता

चित्रकूट। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में स्पीक मैके नई की ओर से भव्य संगीत कार्यक्रम हुआ। बनारस की प्रसिद्ध सितार वादक श्रावणी विश्वास ने आकर्षक सितार वादन कर अपनी अद्भुत संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनके सितार वादन को सुनकर मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में विभिन्न रागों पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं। जिन्होंने दर्शकों को संगीत की विविधता का अनुभव कराया। प्रसिद्ध सितार वादक श्रावणी विश्वास ने सितार वादन में राग शुद्ध सारंग पर आधारित तीन गीतों की प्रस्तुति दी। इसमें मध्यालय, एकताल और तीन ताल शामिल थे। उनके भजन रघुपति राघव राजा राम की भावपूर्ण प्रस्तुति रही।

राग गमन पर आधारित फिल्मी गीतों की प्रस्तुति जब दीप जले आना, लाल इश्क और नाम गुम हो जाएगा प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इसी तरह विभिन्न रागों पर आधारित फिल्मी गीतों जाने कहां गए वो दिन और मेरे ढोलना सुन का प्रस्तुतीकरण किया। इसके अलावा धुन शिव कैलाशी के वासी और राग देस, मांड, बिलावल पर आधारित प्रस्तुति हुई। तबला वादक के रूप में ज्ञान स्वरूप मुखर्जी व यश सोनकर ने प्रस्तुति दी। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से शास्त्रीय संगीत को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति उत्थान की दिशा में विश्वविद्यालय के किए जा रहे सतत प्रयास से अवगत कराया। कार्यक्रम संयोजक डा. विवेक फड़नीस संगीत इकाई ने आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।