Shooting Incident in Madhya Pradesh Youth Shot Over Dispute चित्रकूट में घर में घुसकर दिव्यांग को मारी गोली, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsShooting Incident in Madhya Pradesh Youth Shot Over Dispute

चित्रकूट में घर में घुसकर दिव्यांग को मारी गोली

Chitrakoot News - चित्रकूट के खंडेहा गांव में सोमवार को एक युवक को तमंचे से गोली मारी गई। हमलावर अभय सिंह का दिव्यांग शिवलखन पटेल से विवाद हुआ था। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल युवक को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 9 Sep 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में घर में घुसकर दिव्यांग को मारी गोली

चित्रकूट। मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव में सोमवार देर शाम घर में घुसकर युवक को तमंचे से गोली मारकर हमलावर ने भागने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हमलावर युवक को दौड़ाकर दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल युवक को सीएचसी मऊ में दाखिल कराया गया है। नादिन गांव के रहने वाले अभय सिंह का खंडेहा निवासी 35 वर्षीय दिव्यांग शिवलखन पटेल से किसी बात को लेकर विवाद है। बताते हैं कि अभय सिंह की खंडेहा गांव में रिश्तेदारी भी है। सोमवार की देर शाम करीब 9 बजे अभय सिंह ने विवाद के चलते शिवलखन के घर पहुंचा और उसे तमंचे से गोली मार दी।

गोली शिवलखन के कनपटी के पास जा लगी। इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद अभय मौके से भागने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान गोली की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने उसे दौड़ा लिया। काफी प्रयास के बाद अभय को तमंचे के साथ ग्रामीणों ने पकडा।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले ग्रामीणों ने उसे कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मऊ दुर्गविजय सिंह ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद रहा है। जिसके चलते गोली मारी गई है। घायल युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।