चित्रकूट में महाकुंभ के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त
Chitrakoot News - प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए चित्रकूट में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के उपाय शुरू कर दिए हैं। शनिवार को पुलिस टीमों ने जनपदीय बार्डर, पार्किंग स्थल और स्नान घाटों पर गहन चेकिंग अभियान...
चित्रकूट। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए धर्मनगरी चित्रकूट में पुलिस प्रशासन ने अभी से ही सुरक्षा को लेकर सतर्कता दिखानी शुरू कर दी है। शनिवार की देर शाम पुलिस टीमों ने जनपदीय बार्डर, पार्किंग स्थल और स्नान घाटों पर गहन चेकिंग अभियान चलाया। खासकर संदिग्ध लोगों पर पुलिस टीमों की नजरें रही। महाकुंभ के दौरान भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। इसको देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा से लेकर सुरक्षा के इंतजाम में प्रशासन जुटा है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अभी से ही सतर्कता दिखानी शुरु कर दी है। संदिग्धों पर पुलिस प्रशासन की खासतौर पर नजरें है। शनिवार की देर शाम महाकुंभ 2025 के तहत ऑपरेशन संगम व बॉक्स अभियान में सीओ सिटी राजकमल व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रतापत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने मेला के स्नान घाटों, पार्किंग स्थल, जनपद बार्डर आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया। बार्डर चेकिंग के तहत लोढ़वारा, देवागंना घाटी, धनुष चौराहा आदि स्थानों पर दो व चार पहिया वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।