ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटलोहदा उचित दर दुकान को कहीं और संबद्ध करने की गुहार

लोहदा उचित दर दुकान को कहीं और संबद्ध करने की गुहार

चित्रकूट। संवाददाता राजापुर तहसील क्षेत्र के गांव सगवारा के उचित दर विक्रेता रामेश्वर पांडेय...

लोहदा उचित दर दुकान को कहीं और संबद्ध करने की गुहार
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटSun, 19 Sep 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट। संवाददाता

राजापुर तहसील क्षेत्र के गांव सगवारा के उचित दर विक्रेता रामेश्वर पांडेय ने डीएम को भेजे पत्र में बताया कि उसकी दुकान में 468 कार्डधारक हैं। उसकी दुकान सुचारू रूप से चल रही है। लेकिन अगस्त से लोहदा गांव की दुकान भी उसके यहां संबद्ध कर दी गई है। ऐसे में उसे दो दुकानों का अलग-अलग वितरण करने में दिक्कतें हो रही है। पत्नी बीमार है। इलाज के लिए उसे हर सप्ताह प्रयागराज जाना पडता है। ऐसे में वह शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से बेहद परेशान है। इसके अलावा वह खुद ब्लड प्रेशर व शुगर से ग्रसित है। जिसके चलते वह 20 सितंबर को लोहदा गांव की दुकान के राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण नहीं कर पाएगा। उचित दर विक्रेता ने डीएम से मांग की है कि उसके हालात को गंभीरता से लेते हुए लोहदा की दुकान को किसी अन्य दुकान से संबंद्ध किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें