ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटबेसन में मिलावट करने वाले को छह माह की सजा

बेसन में मिलावट करने वाले को छह माह की सजा

जिले में अब दूध में मिलावट करने वालों की खैर नहीं। दूध की जांच के लिए टेस्टिंग मशीन जल्द ही जिले में पहुंचेगी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा गांव-गांव घर घर जाकर दूध की जांच करेगी। इसके अलावा...

बेसन में मिलावट करने वाले को छह माह की सजा
Center,KanpurThu, 25 May 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में अब दूध में मिलावट करने वालों की खैर नहीं। दूध की जांच के लिए टेस्टिंग मशीन जल्द ही जिले में पहुंचेगी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा गांव-गांव घर घर जाकर दूध की जांच करेगी। इसके अलावा विभाग मंदिर व अन्य स्थलों के पास भी लोगों को प्रदूषित खाद्य पदार्थों से बचने के लिए जागरूक करेगा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय चतुर्वेदी ने बताया कि सात साल पुराने मामले में पिछले दिनों कर्वी की सीजेएम कोर्ट से एक मिलावट करने वाले को छह माह की सजा व दो हजार रुपए का जुर्माना लगा है। बेडीपुलिया के पास जितेन्द्र नामक कारोबारी की दुकान से 10 अक्तूबर 2010 को बेसन का नमूना लिया गया था। इसकी जांच हुई। जिसमें पता चला कि इसमें मटर का आटा मिलाया गया। मामला कोर्ट में चला। चार दिन पहले इस मामले पर फैसला हुआ। पिछले आठ वर्षों में मिलावट करने वालों को यह पहली सजा है। बताया कि सुरक्षित खाद्य पदार्थ के उपयोग के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्कूलों में जाकर बच्चों को सावधान करेंगे। दूध टेस्टिंग की मशीन भी जल्द चित्रकूट पहुंचेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें