ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटफरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जाए निस्तारण

फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जाए निस्तारण

एसपी कार्यालय परिसर में बने वाहन पार्किंग स्टैंड व कर्वी कोतवाली में बनाए गए बहुउद्देश्यीय सभागार का चित्रकूटधाम रेंज के डीआईजी मनोज तिवारी ने शनिवार को उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होनें अच्छा कार्य...

फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जाए निस्तारण
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटSat, 03 Nov 2018 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

एसपी कार्यालय परिसर में बने वाहन पार्किंग स्टैंड व कर्वी कोतवाली में बनाए गए बहुउद्देश्यीय सभागार का चित्रकूटधाम रेंज के डीआईजी मनोज तिवारी ने शनिवार को उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होनें अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। निर्देश दिए कि कोतवाली परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। आने वाले फरियादियों की समस्या को सुनकर उनका प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।

शनिवार को चित्रकूट धाम रेंज के डीआईजी मनोज तिवारी ने एसपी कार्यकाल में वाहन पार्किंग स्टैंड व कोतवाली कर्वी में बहुउद्देश्यीय सभागार का उद्घाटन किया। सोनेपुर स्थित एसपी कार्यालय में केशव शिवहरे अध्यक्ष इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के सौजन्य से आफीसर्स वाहन पार्किंग, उमंग गोयल प्रबन्धक सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से दो पहिया महिला वाहन पार्किंग तथा स्वप्निल अग्रवाल प्रबन्धक श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से दो पहिया पुरूष वाहन पार्किंग का निर्माण कराया गया है। इसका डीआईजी ने एसपी मनोज कुमार झा की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने पुलिस कार्यालय का भ्रमण कर समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद डीआईजी कर्वी कोतवाली पहुंचे। यहां जनसहयोग से निर्मित बहुउद्देश्यीय सभागार का उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर एएसपी बलवंत चौधरी, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक प्रमोद कुमार दुबे, प्रधान लिपिक पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक शिवबदन सिंह, कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह, बृजेश कुमार यादव प्रभारी सोशल मीडिया सेल, चित्रसेन सिंह डीसीआरबी प्रभारी, पीआरओ एसपी अजय कुमार, केशरी प्रसाद यादव चौकी प्रभारी सीतापुर, रामवीर सिंह चौकी प्रभारी शिवरामपुर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें