ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटलोग मर रहे, 26 फीसदी लोगों ने ही कराया टीकाकरण

लोग मर रहे, 26 फीसदी लोगों ने ही कराया टीकाकरण

चित्रकूट। हिन्दुस्तान संवाद धर्मनगरी चित्रकूट में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने के बावजूद...

लोग मर रहे, 26 फीसदी लोगों ने ही कराया टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटSat, 17 Apr 2021 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट। हिन्दुस्तान संवाद

धर्मनगरी चित्रकूट में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने के बावजूद भी लोग वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं। यही वजह है कि बहुत ही कम औसत में वैक्सीनेशन हो पा रहा है। जबकि संक्रमण में इजाफे को देखते हुए स्वास्थ्य लगातार वैक्सीनेशन पर जोर देर रहा है। शनिवार को जनपद में 53 सेंटरों पर 4880 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें 1248 लोगों ने ही टीकाकरण कराया है। इनमें 948 ने पहली व 300 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। इस तरह से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 26 फीसदी लोगों ने पहुंचकर टीकाकरण कराया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें