फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहन
चित्रकूट। हिन्दुस्तान संवाद जिले में एक बार फिर से ओवरलोड वाहन बेधड़क फर्राटा भर...
चित्रकूट। हिन्दुस्तान संवाद
जिले में एक बार फिर से ओवरलोड वाहन बेधड़क फर्राटा भर रहे है। सर्वाधिक राजापुर व मऊ इलाके में रोक के बावजूद खदान संचालक ट्रकों में ओवरलोड बालू भर रहे हैं। ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़कें भी ध्वस्त हो रही हैं।
थाना, चौकियों व अधिकारियों कार्यालयों व आवासों के सामने से ओवरलोड ट्रक गुजरते है। जिले में बडे़ पैमाने पर ओवरलोड ट्रक खनिज सामग्री लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिले में कई बालू खदानें चल रही है। जहां से बडे़ पैमाने पर ट्रकों में ओवरलोड बालू लोड कराई जा रही है। जिला प्रशासन ने ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए हर तहसील में टीमों का गठन किया है। लेकिन ये टीमें गंभीर नहीं है। ओवरलोड ट्रक सबसे अधिक मऊ व राजापुर क्षेत्र में दौड़ रहे हैं। ट्रक संचालक भी जिम्मेदारों की आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। ज्यादातर ट्रकों को तिरपाल से ढक दिया जाता है। राजापुर इलाके में ओवरलोड बालू लादने के बाद ट्रकों में तिरपाल लगा दिया जाता है। खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने खदान संचालकों को पूर्व में आगाह किया था कि ट्रकों में ओवरलोड बालू भरने पर उनको जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। लेकिन जिला प्रशासन का यह आदेश भी बेअसर नजर आ रहा है। एडीएम जीपी सिंह का कहना है कि ओवरलोड पर शिकंजा कसने के लिए टीमें लगातार काम कर रही है। तहसील स्तर पर एसडीएम की अगुवाई में टीमें गठित हैं। रोजाना टीमें ओवरलोड ट्रक पकड़कर उनको सीज भी कर रही हैं।
