ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटशराब कारोबारी समेत सभी आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई

शराब कारोबारी समेत सभी आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई

चित्रकूट। निज संवाददाता नकली शराब पीने से राजापुर क्षेत्र के खोपा, भदेहदू व देवारी...

शराब कारोबारी समेत सभी आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटWed, 24 Mar 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट। निज संवाददाता

नकली शराब पीने से राजापुर क्षेत्र के खोपा, भदेहदू व देवारी गांव में सात लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने अब सख्ती दिखाई है। अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी के साथ ही सात लोगों की मौत के जिम्मेदार माने जाने वाले आरोपितों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। प्रशासन शराब कारोबारी समेत सभी सात आरोपितों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कर रहा है। इसके साथ ही गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए इनकी संपत्ति चिन्हित कर कुर्क की जाएगी।

सात नामजद आरोपितों में शराब ठेकेदार आरपी सिंह समेत चार लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं। इनके पास से काफी मात्रा में नकली शराब व उसके बनाने संबंधी उपकरण पुलिस ने बरामद किए थे। इसके अलावा एक और आरोपित राम मिलन पुलिस के हाथ लगा है। उसके पास से टीम ने अवैध शराब बनाने की खाली व भरी बोतलें, फर्जी क्यूआर कोड बरामद किया गया है। वहीं दूसरी ओर अभी आबकारी व पुलिस की टीमें शराब कारोबारी के इस कारोबार में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। नकली शराब का कारोबार करने वाले ठेकेदार आरपी सिंह यादव के नेटवर्क की तलाश में आबकारी व पुलिस की टीमें लगी हुई है। पुलिस ने नकली शराब पीने से सात लोगों की मौत होने के बाद शराब ठेकेदार समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें शराब कारोबारी समेत चार लोग पकड़े जा चुके हैं। तीन अन्य की तलाश चल रही है। इसके अलावा नकली शराब के कारोबार में शामिल अन्य लोगों को भी टीमें चिन्हित कर रही है। तिरहार क्षेत्र के गांवों में शराब बेचने वाले चिन्हित किए जा रहे है। रात-दिन पुलिस की टीमें दौड़ लगा रही है। फलस्वरूप अब इस कारोबार से जुड़े लोगों में खासा दहशत का माहौल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें