ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटअब पीएचसी सरधुआ में होंगे प्रसव

अब पीएचसी सरधुआ में होंगे प्रसव

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरधुआ में सोमवार को प्रसव केंद्र का शुभारंभ डिप्टी सीएमओ डॉ. ध्रुव कुमार ने किया। यहां पर प्रसव की सुविधा मिल सकेगी। जिससे तिरहार क्षेत्र के कई गांवों की प्रसूताओं को...

अब पीएचसी सरधुआ में होंगे प्रसव
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटMon, 24 Aug 2020 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरधुआ में सोमवार को प्रसव केंद्र का शुभारंभ डिप्टी सीएमओ डॉ. ध्रुव कुमार ने किया। यहां पर प्रसव की सुविधा मिल सकेगी। जिससे तिरहार क्षेत्र के कई गांवों की प्रसूताओं को राजापुर सीएचसी नहीं जाना पड़ेगा। सरधुआ में प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो जाने से निश्चित तौर पर संस्थागत प्रसव में वृद्धि होगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया ने बताया कि इसके पहले शहरी पीएचसी समेत छह पीएचसी में ही प्रसव की सुविधा मिल रही थी। सरधुआ को मिलाकर अब सात पीएचसी है। जहां पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। पिरामल फाउंडेशन मैनेजर कमल भटटाचार्य ने बताया कि नीति आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक घर पर होने वाले प्रसव को समाप्त करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पहाडी डॉ. विपिन कुमार, पीएचसी सरधुआ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज कुमार, डीएमएचसी अरुण कुमार, बीडीओ पहाडी अनवर हुसैन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें