ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटसोशल डिस्टेंसिंग के साथ आज से खनन शुरू

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आज से खनन शुरू

डीएम शेषमणि पांडेय ने बताया कि 20 अप्रैल से जिले में बालू व पत्थर खदानों में कार्य शुरू होंगे। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से होगा। खदानों में कम से कम मजदूर लगाए जाएंगे, जो एक मीटर की दूरी...

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आज से खनन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटSun, 19 Apr 2020 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम शेषमणि पांडेय ने बताया कि 20 अप्रैल से जिले में बालू व पत्थर खदानों में कार्य शुरू होंगे। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से होगा। खदानों में कम से कम मजदूर लगाए जाएंगे, जो एक मीटर की दूरी पर ही कार्य करेंगे। इस दौरान मजदूरों को मुंह में गमछा, मास्क लगाना अनिवार्य होगा। खदानों में स्वच्छता, पेयजल, सेनेटाइजर, साबुन रखना जरूरी होगा। इसके अलावा वाहनों के सेनेटाइजेशन की भी व्यवस्थाएं करनी होगी। स्टोन क्रशर में कार्य करने वाले मजदूरों पर सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य बचाव के उपाय लागू होंगे। कार्य करने के दौरान शराब, पान, तंबाकू पर पूरी तरह से रोक रहेगी। चेताया कि नियमों का पालन न होने पर कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें