Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsMahatma Gandhi Chitrakoot University Students Win Awards at Science Fair in Bhopal

चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय का मॉडल भोपाल विज्ञान मेला में हुआ पुरस्कृत

Chitrakoot News - भोपाल में चार दिवसीय विज्ञान मेला में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उनके विज्ञान के इनोवेशन मॉडल के लिए पुरस्कृत किया गया। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने छात्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 31 Dec 2024 09:26 AM
share Share
Follow Us on

चित्रकूट। भोपाल में आयोजित चार दिवसीय विज्ञान मेला के समापन पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से सृजित साइंस के इनोवेशन मॉडल को पुरस्कृत किया गया। इस कामयाबी पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने प्रतिभागी विद्यार्थियों की पीठ थपथपाई है। जंबूरी मैदान भोपाल में चार दिवसीय विज्ञान भारती और मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान मेला का आयोजन हुआ है। जिसमें महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट के विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के फिजिकल साइंस डिपार्टमेंट के दो मॉडल कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा की स्वीकृति के उपरांत प्रदर्शित किए गए। विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता प्रो एसके चतुर्वेदी व नोडल अधिकारी डॉ सीताशरण गौतम ने बताया कि फिजिक्स का मॉडल बीएससी सेकंड ईयर के स्टूडेंट ग्रुप किशन गुप्ता, आशीष यादव, बुद्धराम, प्रांशु सिंह ने रखा। मॉडल में मुख्य रुप से नारियाल के वेस्ट से नारियल तेल, चारकोल, कृषि अपशिस्ट चारकोल और मिट्टी उपयोग कर संपदित चिद्रित और उपयोगी ईंधन केक बनाना व नारियल खोल से तेल तैयार करना दिखाया गया। गिरधर माथनकर मॉडल के मेंटर और शिव कुमार सविता ट्रेनर थे। स्टूडेंट समूह के इस मॉडल को भोपाल विज्ञान मेला का प्रोत्साहन पुरस्कार मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ अनिल कोठारी, विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवकुमार शर्मा एवं विज्ञान भारती के मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष अमोघ कुमार गुप्त ने प्रदान किया। दूसरे मॉडल का शीर्षक परमाणु संरचना था। जिसे अभिषेक एवं शिवशिरोमणि ने प्रस्तुत किया। डॉ बृजेश शुक्ला केमिस्ट्री मॉडल के मेंटर थे। इस मौके पर सहभागिता प्रमाण पत्र एवं पुस्तिका प्रदान की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें