ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटकककककककककककककककक

कककककककककककककककक

22 सीएचआई-05: कलेक्ट्रेट में एडीएम को ज्ञापन सौंपते सपाई। चित्रकूट। संवाददाता जिले...

कककककककककककककककक
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटFri, 23 Jul 2021 05:00 AM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट। संवाददाता

जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए सपा के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को राज्यपाल संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कहा कि देश का गरीब व पिछडे क्षेत्रों में बुन्देलखंड सबसे पिछडा है। यहां की भौगोलिक स्थिति पथरीली है। खेती व पीने के लिए पानी प्रकृति के सहारे है। लेकिन बारिश न होने से किसानों की स्थिति खराब हो गई है। बारिश के अभाव में खरीफ की 90 फीसद बुवाई नहीं हो पाई है। जिससे क्षेत्र सूखे की स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, सुभाष पटेल, सालिकराम कुशवाहा, लतीफ सौदागर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें