ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटसंक्रामक बीमारियों में इजाफा, मरीजों की उमड़ रही भीड़

संक्रामक बीमारियों में इजाफा, मरीजों की उमड़ रही भीड़

चित्रकूट। संवाददाता जिले में इस समय संक्रामक बीमारियां तेजी के साथ बढ़ रही हैं।...

चित्रकूट। संवाददाता
 जिले में इस समय संक्रामक बीमारियां तेजी के साथ बढ़ रही हैं।...
1/ 2चित्रकूट। संवाददाता जिले में इस समय संक्रामक बीमारियां तेजी के साथ बढ़ रही हैं।...
चित्रकूट। संवाददाता
 जिले में इस समय संक्रामक बीमारियां तेजी के साथ बढ़ रही हैं।...
2/ 2चित्रकूट। संवाददाता जिले में इस समय संक्रामक बीमारियां तेजी के साथ बढ़ रही हैं।...
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटMon, 05 Jul 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट। संवाददाता

जिले में इस समय संक्रामक बीमारियां तेजी के साथ बढ़ रही हैं। उमस भरी गर्मी की वजह से वायरल फीवर, उल्टी-दस्त आदि का प्रकोप बढ़ा है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी व पीएचसी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। रोजाना करीब सात से आठ सौ की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। अकेले जिला अस्पताल में ही तीन सौ लोग रोजाना औसतन इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

पिछले करीब डेढ़ सप्ताह से बारिश न होने के कारण लोग उमसभरी गर्मी से परेशान हैं। दिन में तेज धूप की वजह से गर्मी बढ़ रही है। जिसके चलते अब संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इस समय सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण थमने के बाद सरकारी अस्पतालों में ओपीडी शुरू हो चुकी है। डाक्टर रोजाना ओपीडी में बैठकर मरीजों को देख रहे हैं। ऐसे में सुबह से ही मरीजों की भीड़ अस्पतालों में पहुंच रही है। जिला अस्पताल में मुख्य गेट पर कोरोना जांच के बाद ही मरीज व तीमारदारों को प्रवेश मिल रहा है। फलस्वरूप गेट में पर्चा काउंटर पर सुबह से ही भीड़ जुट जाती है। यहां पर रोजाना औसतन ढाई सौ से तीन सौ की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। ज्यादातर मरीज वायरल फीवर, खांसी, जुकाम व उल्टी-दस्त के आ रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में फिजीशियन डा. ऋषि कुमार, डा. वीएस द्विवेदी, डा. सत्य सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डा. एके सिंह, ईएनटी विनोद रावत, मनोरोग चिकित्सक डा. नरेंद्र पटेल, बाल रोग विशेषज्ञ एचसी अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एके मोहन, सर्जन मोहित गुप्ता ने अपने-अपने कक्षों में मरीजों का इलाज किया। सीएमएस डा. आरके गुप्ता ने बताया कि इस समय सर्वाधिक वायरल फीवर, उल्टी-दस्त के मरीज आ रहे हैं। अस्पताल में दवाएं उपलब्ध हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें