चित्रकूट में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम
शिवरामपुर चौकी क्षेत्र में हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान रुद्रप्रताप के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया...
शिवरामपुर चौकी क्षेत्र स्थित एक ढ़ाबा के पास हाईवे में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के पथरौडी निवासी 35 वर्षीय रूद्रप्रताप गुरुवार की शाम करीब आठ बजे झांसी-मीरजापुर हाईवे में भांगा के पास संचालित पेट्रोल पंप से बाइक में तेल डलवाकर वापस गांव जा रहा था। तभी हाईवे में धोबिन पुरवा के सामने पहुंचते ही एक ढाबा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे वह बाइक समेत हाईवे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी भांगा ले जाया गया, जहां डाक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि कार अनियंत्रित होने के बाद पलटने से बच गई। आसपास मौजूद लोगों ने कार समेत चालक को पकड़ लिया और चालक की धुनाई भी कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। हादसे की जानकारी पाकर परिजन सीएचसी पहुंचे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रुद्रप्रताप घर में रहकर खेती करता था। उसके एक बेटा शिवांश है। पत्नी राधा का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।