चित्रकूट में किस्त जमा न कर पाने पर फाइनेंस कर्मचारी घरों में कर रहे अभद्रता
Chitrakoot News - चित्रकूट में गरीबों को ऋण देने वाली कंपनी के कर्मचारी किस्त जमा न होने पर दबंगई दिखा रहे हैं। एक महिला ने आरोप लगाया है कि कर्मचारियों ने उसके घर जाकर अभद्रता की और गाली-गलौच की। महिला ने एसपी को...
चित्रकूट। गरीबों को तरह-तरह का प्रलोभन देकर फाइनेंस करने वाली कंपनियों के कर्मचारी किस्त जमा होने में दो-चार दिन बिलंब होने पर दबंगई दिखाने पर उतारु है। कर्मचारी आए दिन किश्तधारक के घर पर पहुंचकर महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं। जिससे फाइनेंस कराने के बाद गरीब किश्तधारक कर्मचारियों की दबंगई से परेशान हो गए है। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अमानपुर के मजरा बहादुर की रहने वाली मर्री ने एसपी को शिकायती पत्र देकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की दबंगई से अवगत कराया है। बताया कि उसने एक फाइनेंश कंपनी से बेटी की शादी के लिए 65 हजार रुपये का समूह के जरिए ऋण लिया था। जिसकी उसे मासिक किस्त 3450 रुपये अदा करनी है। अब तक उसने चार किस्तें समय से जमा कर दिया है। मौजूदा समय पर उसे कोई रोजगार नहीं मिल रहा है। क्योंकि मजदूरी के भरोसे ही उसका परिवार चलता है। इसी से कुछ पैसा बचाकर वह एकत्र करती और फिर फाइनेंस कंपनी को किश्त जमा कर देती है। रोजगार न मिलने से इस महीने वह समय से किस्त अदा नहीं कर पाई है। जिसके चलते फाइनेंश कंपनी के कर्मचारी रोजाना उसके घर पहुंचकर अभद्रता करते है। गाली-गलौच कर उस पर किश्त तत्काल जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। आरोप लगाया कि फाइनेंस करने से पहले तरह-तरह के प्रलोभन और सहूलियत देने वाले कर्मचारी अब उसका उत्पीड़न करने पर उतारु है। इनकी दबंगई से उसका पूरा परिवार परेशान है। उसने कर्मचारियों को भरोसा भी दिया कि पैसा आते ही वह किस्त जमा कर देगी। फिर भी वह नहीं मान रहे। मांग किया कि उस घर में जाकर दबंगई दिखाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।